Advertisement
trendingPhotos779904
photoDetails1hindi

टीवी पर नहीं दिखेंगे ये 10 सीरियल्स, कहीं इसमें आपका पसंदीदा टीवी शो तो नहीं!

कई टीवी सीरियल्स बंद हो चुके हैं. ये सभी सीरियल्स अलग-अलग वजह से बंद हुए हैं. आपके पंसदीदा सीरियल्स भी कहीं इस सूची में तो नहीं हैं? आइये जानते हैं-

पवित्र भाग्य

1/10
पवित्र भाग्य

इसी साल मार्च में शुरू हुआ एकता कपूर का सीरियल ‘पवित्र भाग्य’ लॉकडाउन खत्म होने के बाद अक्तूबर में बंद हो गया. इस शो में अभिनेता कुणाल जयसिंह मुख्य भूमिका निभा रहे थे.

इश्क सुभान अल्लाह

2/10
इश्क सुभान अल्लाह

मार्च 2018 से चला आ रहा शो ‘इश्क सुभान अल्लाह’ ने लॉकडाउन के बाद दम तोड़ दिया. 2 अक्तूबर को इस सीरियल का आखिरी एपिसोड प्रसारित हुआ था. दर्शक इस शो से ऊब गए थे. फिर धीरे-धीरे इसे देखना ही बंद कर दिया.

मेरे डैड की दुल्हन

3/10
मेरे डैड की दुल्हन

श्वेता तिवारी और वरुण बडोला के सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ ने टीवी पर खूब दर्शक जुटाए. पिछले साल नवंबर में ही शुरू हुए इस सीरियल का अंतिम एपिसोड इस साल नवंबर में ही प्रसारित होने जा रहा है. इसके निर्माताओं और कलाकारों का मानना है कि हर शो की एक मियाद होती है जिसके बाद उसे बंद होना ही होता है.

शुभारंभ

4/10
शुभारंभ

हाल ही में सीरियल ‘शुभारंभ’ को बंद करने का फरमान आया है. इस सीरियल की शुरुआत पिछले साल दिसंबर के महीने में हुई थी. सीरियल के मुख्य कलाकारों ने इसके अंतिम एपिसोड की शूटिंग पिछले शनिवार को ही की है.

अकबर का बल… बीरबल

5/10
अकबर का बल… बीरबल

लॉकडाउन के बाद अगस्त में यह सीरियल शुरू हुआ था. इस शो के कलाकारों ने भी साफ कर दिया है कि यह शो नवंबर के महीने में बंद हो जाएगा. इस शो के बंद होने का कारण शो को मिली खराब टीआरपी है.

गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान

6/10
गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान

कॉमेडी शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ इसी साल अगस्त में शुरू हुआ था. 24 अक्तूबर को इसकी आखिरी शूटिंग थी. इस शो की निर्माता प्रीति सिमोस ने बताया कि इस शो का कॉन्ट्रैक्ट इतने ही दिनों का था.

कहत हनुमान जय श्री राम

7/10
कहत हनुमान जय श्री राम

यह सीरियल आखिरी बार 9 अक्तूबर को प्रसारित हुआ था. इस साल जनवरी में यह शो शुरू हुआ था. दर्शकों ने इस शो को खास पसंद नहीं किया. टीआरपी गिरने से सीरियल को जल्दी ही बंद करना पड़ा.

ये जादू है जिन्न का

8/10
ये जादू है जिन्न का

इस शो को टीआरपी कुछ खास नहीं मिली. इस शो के निर्माण में खर्चा ज्यादा था. इसलिए शो के निर्माताओं ने नवंबर के महीने में ही इसे बंद करने का फैसला कर लिया है. यह शो पिछले साल अक्तूबर में टीवी पर आना शुरू हुआ था. अब इस शो की निर्माता गुल खान ने इसे एक नए सीरियल ‘इमली’ से बदलने का फैसला कर लिया है.

प्यार की लुका छुपी

9/10
प्यार की लुका छुपी

सीरियल ‘प्यार की लुका छुपी’ बहुत ज्यादा पुराना नहीं है. पिछले साल दिसंबर में ही यह सीरियल शुरू हुआ था. यह सीरियल 6 सितंबर को ही बंद हो गया था. इस शो के कलाकार इसके अचानक बंद होने से बहुत दुखी हुए थे.

कसौटी जिंदगी की 2

10/10
कसौटी जिंदगी की 2

लोकप्रिय सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ अक्तूबर में बंद हो गया था. ऐसा सुनने में आया था कि लॉकडाउन के बाद इस सीरियल की टीआरपी भी गिरने लगी थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़