Shailesh Lodha on Animal: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' (Animal) को भले ही रिलीज हुए काफी वक्त हो चुका है लेकिन फिल्म पर लोग अभी भी बयानबाजी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले 'एनिमल' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के इंटरव्यू ने बवाल मचाया था तो वहीं अब जाने माने एक्टर शैलेश लोढ़ा ने अल्फामेल इमेज को लेकर तंज कसा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल्फामेल को लेकर क्या बोल गए शैलेश?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आ चुके शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) हाल ही में एक चैनल के इवेंट में पहुंचे. इस दौरान एक्टर ने कई सवालों का जवाब दिया. तभी जब एक्टर से रणबीर की 'एनिमल' को लेकर पूछा गया तो उन्होंने एक्टर की अल्फामेल वाली इमेज को लेकर तंज कसा. शैलेश ने कहा- 'आजकल ये बहुत चला है कि अल्फामेल रोता नहीं है. किसने कहा भाई...रोना चाहिए. बिल्कुल रोना चाहिए.'


 



 


मैं रोता हूं
शैलेश ने आगे कहा- 'अगर आपके अंदर संवेदनशीलता खत्म हो गई है तो आप इंसान नहीं है. मैं रोता हूं.फिल्में देखकर रोता हूं. कई बार सड़क पर कुछ हो रहा है तो उसे देखकर भी रो देता हूं. आदमी को रोना चाहिए. ये संसार का सबसे बड़ा तोहफा है.' 


 



 


नहीं की कभी कोई प्लानिंग
शैलेढ लोढ़ा ने अपने करियर और प्लानिंग के बारे में भी बात की. एक्टर ने कहा- 'मैं अब कोई भी प्लानिंग नहीं कर रहा. कोई सपना भी नहीं देख रहा. मैंने तो कभी कोई प्लानिंग की भी नहीं. भगवान जहां लेकर जा रहे हैं...वहां चलते जा रहे हैं. आगे भी ऐसा ही होगा.' आपको बता दें, शैलेश लोढ़ा लंबे वक्त से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से जुड़ हुए थे. लेकिन शो के मेकर्स असित मोदी संग खटपट की खबरों के बाद एक्टर ने शो से किनारा कर लिया. साफ तौर पर तो शो छोड़ने को लेकर कुछ भी नहीं कहा लेकिन कई बार पोस्ट करके तंज जरूर कसा है.'