Shehnaaz Gill ने किया 'बुमरो-बुमरो' पर डांस, Preity Zinta को भी छोड़ा पीछे
Advertisement
trendingNow1843398

Shehnaaz Gill ने किया 'बुमरो-बुमरो' पर डांस, Preity Zinta को भी छोड़ा पीछे

बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बीते दिनों कश्मीर से लौटी हैं. वे वहां एक गाने को शूट करने गई थीं. इसी बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कश्मीर घाटी में 'बुमरो-बुमरो' गाने पर डांस कर रही हैं

शहनाज गिल, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बीते दिनों ही कश्मीर की वादियों से लौटी हैं. वहां उन्होंने काफी सारी यादें संजोई हैं, जिन्हें अब वे लोगों के साथ साझा कर रही हैं. वहां वे अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करने गई थीं. आने वाले गाने में एक्ट्रेस रैपर बादशाह (Badshaah) के साथ नजर आएंगी. दोनों के आने वाले गाने को लेकर काफी बज बना हुआ है. अब इसी बीच एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है. 

  1. शहनाज गिल ने बुमरो सॉन्ग पर किया डांस 
  2. शहनाज गिल कश्मीर में शूटिंग पूरी कर लौटी हैं
  3. शहनाज गिल रैपर बादशाह के गाने में नजर आएंगी

कश्मीर की वादियों में शहनाज ने किया डांस

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों हर ओर छाई हुईं हैं. कुछ घंटे पहले ही शहनाज गिल ने कश्मीर की वादियों से अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सेयर किए हैं. इन तस्वीरों में शहनाज गिल कश्मीर (Kashmir) की कली बनी नजर आ रही हैं. साझा किए हुए वीडियो में शहनाज ऋतिक रोशन और अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) स्टारर फिल्म मिशन कश्मीर के सुपरहिट गाने 'बुमरो-बुमरो' (Bumro Song) पर डांस कर रही हैं. ये वीडियो काफी प्यारा है. 

 

शहनाज ने दिया ये कैप्शन

इस वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने लिखा, 'जब कश्मीर में हो तो कुछ ऐसा करो. धरती के स्वर्ग पर इस ऐतिहासिक गाने पर ये डांस मुझे करना ही पड़ा.' इस वीडियो में शहना कश्मीर (Kashmir) में बर्फ के बीच डांस कर रही हैं. इस वीडियो में कश्मीर की हसीन वादियों का दीदार हो रहा है. एक्ट्रेस भी वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं. शहनाज गिल का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एक घंटे पहले सामने आए इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. 

जल्दी रिलीज होगा शहनाज गिल का गाना

बता दें, बादशाह (Badshaah) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के अपकमिंग गाने की शूटिंग कश्मीर में हुई है. पहले भी शहनाज ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. लोगों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले भी शहनाज के तीन गाने आ चुके हैं. शहनाज इनमें से दो गानों में अपने खास दोस्त सिद्धार्थ के साथ ही नजर आई हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. बिग बॉस 13 के दौरान ही दोनों की जोड़ी काफी हिट हो गई थी.  
 
ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill ने 'कश्मीर की कली' बन बिखेरे जलवे, लगीं बेहद हसीन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

VIDEO

Trending news