सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल की कई अनदेखी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में दोनों की कमाल की केमिस्ट्री दिख रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे हुए आज 5 दिन बीत गए हैं. उन्होंने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है. एक्टर के असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. उनके दोस्त और चाहने वाले लगातार उनके और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं. निधन के बाद से ही एक्टर और उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं.
‘सिडनाज’ की जोड़ी के दीवाने फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में दोनों ब्लू मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये बीटीएस तस्वीरें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के गाने की हैं, जो अब तक रिलीज नहीं हुआ है. इस गाने की शूटिंग दोनों ने गोवा के बीच पर की थीं. गाने का नाम 'हैबिट' है. इन तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री कमाल लग रही है.
I will be very Thankful to Team @saregamaglobal @shreyaghoshal mam if they will release this song as a Tribute to Our Hero @sidharth_shukla . Hope Your Team will understand the love & Feelings of fans for this Song of #SidharthShukla & #ShehnaazGill #ReleaseSidnaazHabitSong pic.twitter.com/kv6MFMx6o5
— Mr. Joy (@YoutuberMrJoy) September 4, 2021
अब फैंस इन तस्वीरों को शेयर कर के डिमांड कर रहे हैं कि इस गाने को जल्द रिलीज किया जाए, ताकि फैंस एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को साथ देख सकें. तस्वीरों में दोनों बीच अवतार में ही नजर आ रहे हैं. बीच पर दोनों की मस्ती आप तस्वीरों में देख सकते हैं. हमेशा की तरह ही दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का एक साथ रिलीज होने वाला ये तीसरा म्यूजिक वीडियो होगा. इससे पहले दोनों 'भूला दूंगा' और 'शोना-शोना' जैसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियो फैंस को दे चुके हैं.
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) टूट गई हैं. वो अपने आपको इस मुश्किल दौर में जैसे-तैसे संभाल रही हैं. निधन के बाद अंतिम संस्कार के वक्त की शहनाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. इन तस्वीरों में शहना गिल बदहवास हालत में नजर आईं. एक्ट्रेस को पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया था.
बीते दिनों बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपने करोड़ों फैंस को छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गए. जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उसके अगले दिन यानी 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके चाहने वाले और परिवार वालों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ 40 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.
ये भी पढ़ें: 'पति-पत्नी से कम नहीं था #SidNaaz का रिश्ता', दोनों के इश्क पर क्या बोले सितारे?
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
VIDEO-