इस बार है Confirm, 6 साल बाद TMKOC में वापसी करेंगी `दयाबेन`; असित मोदी ने किया ऐलान
Disha Vakani की शो में वापसी की खबरों पर शो के मेकर असित मोदी ने बड़ा बयान दिया है. इस बयान में ना केवल असित ने दयाबेन की तारीफ की बल्कि शो में उनकी वापसी को लेकर ऐसा ऐलान किया कि फैंस खुशी से झूम उठे.
TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन की वापसी का उनके फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दयाबेन यानी कि दिशा वकानी जल्द ही शो में वापसी कर सकती हैं. लेकिन अब इन खबरों पर शो के मेकर्स ने मुहर लगा दी है. असित मोदी ने दयाबेन की वापसी को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है. ये ऐलान असित मोदी ने शो के 15 साल पूरे होने पर किया.
6 साल से फैंस कर रहे इंतजार
दयाबेन (Disha Vakani) का फैंस बीते 6 सालों से शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. दयाबेन 6 साल पहले मैटरनिटी लीव पर गई थीं. तब से अभी तक शो में वापस नहीं लौटीं. इस दौरान शो में दयाबेन की वापसी की खबरें लगातार आती रहीं और हर बार फैंस के हाथ निराशा लगी. लेकिन इस बार इन खबरों को जोर असित मोदी के बयान से मिला है.
दयाबेन का आना कंफर्म
दिशा वकानी ने दयाबेन (Dayaben) के किरदार में ऐसी जान फूंकी कि फैंस उनके रोल को आज भी याद करते हैं. यहां तक कि उनके लौटने का इंतजार भी कर रहे हैं. इसे लेकर शो की 15 साल पूरे होने पर असित मोदी ने दयाबेन की वापसी पर ऐसी बात कह दी फैंस खुशी से झूम उठे. असित मोदी ने कहा- '15 साल के इस सफर के लिए सभी को शुक्रिया. एक कलाकार जिसे हम सभी कभी नहीं भूल सकते वो हैं दयाबेन यानी कि दिशा वकानी. फैंस का खूब मनोरंजन किया है. फैंस उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही शो में वापस लौटेंगी.'
नया लुक हुआ था वायरल
वहीं कुछ दिन पहले दिशा वकानी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को देखकर फैंस हैरान थे क्योंकि दिशा वकानी काफी बदली हुई नजर आई थीं. यहां तक कि एक झलक में फैंस उन्हें पहचान तक नहीं पाए थे. दिशा वकानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.