'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में मास्टर भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाकर (Mandar Chandwakar) को कोरोना हो गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मास्टर भिड़े कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. हाल ही में जेठालाल के साले सुंदरलाल को कोरोना हुआ था और अब आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवाकर (Mandar Chandwakar) को भी कोरोना हो गया है.
फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के अहम किरदार और गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेट्री आत्माराम भिड़े को कोरोना हो गया है. मंदार चंदवाकर (Mandar Chandwakar) ने खुद इस खबर को कन्फर्म किया है.
मंदार (Mandar Chandwakar Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो खुद बता रहे हैं कि वो कोरोना के शिकार हो चुके हैं, साथ ही सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. इसके अलावा मंदार ने लोगों से अपील की है कि मास्क जरूर पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपना ख्याल रखें.
आपको बता दें कि मंदार चंदवाकर (Mandar Chandwakar Corona Positive) से पहले मयूर वकानी (Mayur Vakani) कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे, हालांकि वो इस वक्त मुंबई में नहीं बल्कि गुजरात में हैं और वो पहले से स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें- इंडो पोलिश फिल्म 'NO MEANS NO' की टली रिलीज डेट, जानिए क्या है वजह
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें