कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी की दुनिया में काफी पॉपुलर है. इस शो में एक बहुत प्यारी सी जोड़ी दिखाई जाती है और वो है बाघा और बावरी की. लेकिन जेठालाल ने बावरी को दुकान पर आने से सख्त मना किया है लेकिन एक दिन जेठालाल बावरी और बाघा को रंगे हाथ पकड़ लेता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों का पसंदीदा कॉमेडी शो है. इस शो की पॉपुलैरिटी समय के साथ बढ़ी है, घटी नहीं. तभी तो यह शो टीआरपी की लिस्ट में हमेशा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए रहता है. इस शो को नए एपिसोड को लोग जितना पसंद करते हैं उतने ही पुराने एपिसोड भी पसंद किए जाते हैं.
आज हम आपको एक ऐसे एपिसोड के बारे में बताएंगे जब जेठालाल बावरी और बाघा को एक साथ अपनी दुकान पर देख लेता है और दोनों को साथ देख जेठालाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. एपिसोड की शुरुआत में दिखाते हैं कि जेठालाल दुकान में घुसता है और उसे देख नट्टू काका (Nattu Kaka) परेशान हो जाते हैं. क्योंकि जेठालाल ने कहा था कि वो थोड़ा देरी से आएगा.
जेठालाल को समय से पहले दुकान पर देख नट्टू काका (Jethalal Nattu Kaka) की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और वो पूछने लग जाते हैं कि वो दुकान पर इतनी जल्दी कैसे आए. जेठालाल बाघा के बारे में पूछता है तो नट्टू काका ने बताते हैं कि वो गोडाउन में है. जेठालाल तुरंत गोदाम की तरफ बढ़ता है और देखता है कि बावरी और बाघा आपस में प्यार भरी बातें कर रहे होते हैं.
VIDEO-
बाघा और बावरी (Bagha And Bawri) को साथ देख जेठालाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. जेठालाल बाघा (Jethalal Bagha) को चिल्ला कर कहता है कि काम के वक्त बावरी को दुकान पर नहीं होना चाहिए. इस पर बावरी जेठालाल से बहस करने लगती है. बाघा बताता है कि वो बावरी को फोन का कवर दिलवा रहा था. इस पर जेठालाल जब बाघा को डांटने लगता है तो बावरी बीच में कूद पड़ती है और जेठालाल को उलट जवाब देने लगती है.
यह भी पढ़ें- Malaika Arora फटी जींस में निकलीं बाहर, एब्स दिखाने का भी नहीं छोड़ा मौका
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें