'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बच्चा यादव का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा का भला आज कौन नहीं जानता होगा. आपने उनके बारे में तो बहुत बातें सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको उनके सपनों के घर की कुछ झलकियां दिखाएंगे. जिसे देख आप भी कहेंगे वाह!
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी का बहुचर्चित कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil SharmaShow) का अहम कैरेक्टर 'बच्चा यादव' (Bachcha Yadav) भले ही आपको आम जिंदगी में ज्यादा खास ना लगे, लेकिन उनके सपनों का घर अगर आप देखेंगे तो वाकई दंग रह जाएंगे. आज हम आपको बच्चा यादव यानी कीकू शारदा (Kiku Sharda) के घर की कुछ झलकियां दिखांएगे, जिसे देखने के बाद आपका हैरान होना तो लाजमी है.
'दी कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बच्चा यादव (Bachcha Yadav) का किरदार निभाने वाले अभिनेता और कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी कॉमिक टाइमिंग और अपने जोक्स के पिटारे से हर किसी को हंसाने और गुदगुदाने वाले कीकू लंबे समय से टीवी जगत में एक्टिव हैं.
कीकू ने सबसे पहले होबो का किरदार 'हातिम' में निभाया था. उसके बाद उन्होंने मुलायम सिंह गुलगुले का किरदार टीवी सीरियल ‘F.I.R.’ में निभाया. बाद में ये 'अकबर बीरबल' कॉमेडी शो में अकबर के किरदार में नजर आए. 'द कपिल शर्मा शो' में भी कीकू ने कई किरदार निभाए जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन इन सबके अलावा क्या आपको पता है टीवी के 'बच्चा यादव' के पास मुंबई में एक आलीशान घर हैं जिसमें वो (Kiku Sharda Beautiful House in Mumbai) अपने परिवार के साथ रहते हैं.
कीकू शारदा (Kiku Sharda) के इस घर को आप और हम महज'ड्रीम हाउस' ही कह सकते हैं. कीकू का यह घर अंदर से बेहद खूबसूरत है. यह घर किसी महल से कम नहीं लगता है. आज हम आपको कीकू शारदा के घर की कुछ इनसाइड तस्वीरें दिखाएंगे जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
कीकू शारदा के घर का हर एक कोना बेहद सलीके से सजाया हुआ है. डाइनिंग एरिया से लेकर बेडरूम तक सब बेहद इलीट लुक के साथ कम्पलीट किया गया है. सबसे पहले बात करते हैं डाइनिंग एरिया की जहां सब कुछ एकदम अरेंज्ड तरीक से रखा गया है. डाइनिंग टेबल का प्लेसमेंट काफी क्लासी है. कीकू का ड्राइंग रूम भी देखने लायक है. दीवार बड़ा सा टीवी लगा है, इस एरिया को भी काफी स्पेस में डिजाइन किया गया है.
डाइनिंग और किचन एरिया के बीच में भी काफी जगह है जहां आराम से कुछ लोग बैठ सकते हैं. यही नहीं कीकू की बालकनी देखकर आपका भी इस घर पर मन आ जाएगा. बालकनी से बेहद खूबसूरत व्यू का आप लुत्फ उठा सकते हैं. यहां भी बैठने का अच्छे से अरेंजमेंट किया गया है.