Transformation Look: समय के साथ काफी ग्लैमरस हो गईं 'एक वीर की अरदास वीरा' की नन्ही वीरा, तस्वीरों में पहचानना भी मुश्किल
Advertisement
trendingNow11263471

Transformation Look: समय के साथ काफी ग्लैमरस हो गईं 'एक वीर की अरदास वीरा' की नन्ही वीरा, तस्वीरों में पहचानना भी मुश्किल

'एक वीर की अरदास वीरा' में वीरा के बचपन का रोल जिस एक्ट्रेस ने निभाया था वो अब काफी बड़ी हो गई हैं. एक्ट्रेस की ग्लैमरस तस्वीरें इन दिनों चर्चा में है जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो सकता है.

हर्षिता ओझा

Transformation Look: मशहूर टीवी सीरियल 'एक वीर की अरदास वीरा' (Ek Veer Ki Ardaas: Veera) काफी मशहूर हुआ था. इस सीरियल में भाई-बहन का प्यार और दुलार दिखाया गाया जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. ये सीरियल तो ऑफ एयर हुए कई साल बीत गए लेकिन इस सीरियल में नन्ही वीरा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस की भोली सूरत आज भी लोगों को याद है. लेकिन क्या आपको पता है समय के साथ आपकी प्यारी नन्ही वीरा काफी बदल गई हैं. जिसका सबूत वीरा की लेटेस्ट फोटोज है जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो सकता है. इन तस्वीरों को देख फैंस भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये वही उनकी नन्ही वीरा है.

हर्षिता ओझा ने निभाया था रोल

ये टीवी सीरियल साल 2012 में आया था. जिसमें वीरा के बचपन का किरदार हर्षिता ओझा (Harshita Ojha) ने निभाया था. इस सीरियल में हर्षिता दो चोटी किए हुए एकदम गोल-मटोल सी दिखती थीं. जिस वक्त एक्ट्रेस ने ये सीरियल किया था उस वक्त उनकी उम्र महज 5 साल थी. लेकिन अब हर्षिता के लुक में काफी बदलाव आ गया है जिसमें उन्हें पहचानना भी आपका मुश्किल हो सकता है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harshita Ojha (@officialharshitaojha10)

 

हो गईं ग्लैमरस

हर्षिता ओझा (Harshita Ojha) अब काफी बड़ी हो गई हैं और समय के साथ और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं. इस सीरियल के बाद तो हर्षिता किसी सीरियल में नजर नहीं आईं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हर्षिता आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं जिस पर उनके फैंस कमेंट्स भी करते हैं. 'वीर की अरदास वीरा' सीरियल में जहां वीरा के बचपन का रोल हर्षिता ने निभाया था तो वहीं वीरा के बड़े होने पर उनका रोल दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) ने निभाया था. इस शो में नजर आने के बाद दिगांगना की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. यहां तक कि दिगांगना 'बिग बॉस सीजन 9' में नजर आई थीं.

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

 

 

Trending news