अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) स्टारर टीवी शो उडारियां (Udaariyaan) में अंगद की वजह से तेजो बीमार पड़ चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लोकप्रिय टीवी शो 'उडारियां' में अब जैस्मिन चाहकर भी फतेह से शादी नहीं कर पा रही है. उसकी सारी कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही हैं और हर बार कोई न कोई बीच में आकर उसका खेल खराब कर दे रहा है. एक ताजा अपडेट के मुताबिक तेजो की वजह से फतेह और जैस्मिन की शादी टूट जाएगी.
बदल गए प्यार के समीकरण
अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) स्टारर टीवी शो उडारियां (Udaariyaan) में अंगद की वजह से तेजो बीमार पड़ चुकी है और अंगद तेजो का ख्याल रखता नजर आया है. दोनों को इस तरह एक दूसरे के करीब आते देखकर फतेह का दिल टूट जाता है.
टूट गई जैस्मिन-फतेह की शादी
उधर सुखबीर अंगद के परिवार के बारे में जासूसी करता है और तेजो के पिता से कहता है कि वह एक अच्छा लड़का है. वह उन्हें बताता है कि तेजो को अंगद के साथ शादी कर लेनी चाहिए. इधर दोनों की शादी की बातें चल रही हैं और उधर जैस्मिन भी खुशी-खुशी अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर देती है. लेकिन ये क्या? दोनों के परिवारों ने शादी के लिए इनकार कर दिया.
शो में बनेगा लव ट्राएंगल
बात करें अपकमिंग एपिसोड की तो जल्द ही 'उडारियां' की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. तेजो और अंगद मान की शादी की खबर सुनकर फतेह अपने दिल पर पत्थर रख लेगा. फतेह तेजो को बताएगा कि वो अपनी शादी से खुश नहीं है क्योंकि उसकी शादी में परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta की पुरानी सोनू ने बीच समंदर दिखाया हॉट अंदाज! बोल्डनेस करेगी घायल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें