Urfi Javed Latest Video: उर्फी जावेद आए दिन अपने नित नए लुक्स को लेकर छाई रहती हैं. हाल ही में उर्फी शनिवार को एक इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. इस इवेंट से उर्फी जावेद का लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उर्फी जावेद के पहुंचे ही बाकि सभी के लाइमलाइट हटकर उन्ही पर पहुंच गई. यहां उन्होंने फोटोग्राफर्स के सामने पोज दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उर्फी के आगे सब फीके


इस कार्यक्रम में ग्लैमर जगत के सितारे और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पहुंचे. अगर कहा जाए कि उर्फी के लुक्स के आगे सभी फीके पड़ गए तो कुछ गलत नहीं होगा. उन्होंने ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी और बैकलेस ब्लाउज पहना था, जिसमें वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं.



साड़ी का पल्लू संभालती उर्फी


पोजे देते वक्त उर्फी साड़ी का पल्लू संभालते दिखीं. उन्होंने नाक में नथ और झूमर पासा पहना हुआ था. बालों का उन्होंने बन बनाया. इस कार्यक्रम के दौरान उर्फी का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह पपराजी के साथ पोज दे रही हैं. इस दौरान सभी उर्फी को चीयर करते हैं. 



हो रही हैं ट्रोल


उर्फी को उनके कपड़ों की वजह से अक्सर ट्रोल किया जाता है. इस बार भी उनके कपड़ों को लेकर कमेंट्स किए गए. एक यूजर ने कहा, ‘इंस्टाग्राम को उर्फीग्राम बना दो.‘ एक यूजर ने कहा, ‘अगली नागिन लगती है ये.‘ एक अन्य ने कमेंट में लिखा, ‘इसे शर्मनाक घोषित कर देना चाहिए.‘



फैंस कर रहे हैं सपोर्ट


कई यूजर्स ने उनकी तारीफ भी की और उनके साड़ी लुक को अलग बताया. एक ने लिखा, ‘अच्छी लग रही है, आउटफिट भी सही है.‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘ध्यान रखने वाली बात है कि वह खुद भी अपनी ड्रेस डिजाइन करती है तो टैलेंटेड तो है ये.‘ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘साड़ी में आग लगा दी.‘


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर