Bigg Boss 14: Vikas Gupta हुए घर से बाहर, खराब स्वास्थ्य है वजह
`बिग बॉस 14` (Bigg Boss 14) के घर से हाल ही में विकास गुप्ता (Vikas Gupta) के बाहर होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि हेल्थ ट्रबल की वजह से विकास घर से बाहर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर से हाल ही में जैस्मिन बाहर गई हैं. उनके बाहर जाने की बात बताते हुए सलमान खान भी इमोशनल हो गए थे. ऐसे में अब शो में एक नया ट्विस्ट आ गया है. मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता (Vikas Gupta) भी रातों-रात घर से बेघर हो गए हैं. विकास के बहर जाने की खबर सभी के लिए काफी शॉकिंग है. लोग अब ऐसे में जानना चाहते हैं कि विकास घर से क्यों बाहर हुए हैं.
दरअसल, उनके बाहर जाने की वजह किसी भी नियम का खंडन नहीं है, बल्कि उनके बिगड़े स्वास्थ की वजह से उन्हें घर छोड़ना पड़ा है. 'द खबरी' ट्विटर हैंडल पर ये बात साफ-साफ लिखी गई है कि अचानक बिगड़ी तबीयत के चलते ही मेकर्स ने विकास गुप्ता को रातों-रात शो से बाहर भेजा है.
मनु पंजाबी भी हुए थे इस वजह से बाहर
घर में चैलेंजर के तौर पर एंट्री मारने वाले कंटेस्टेंट मनु पंजाबी भी कुछ दिन पहले ही शो से बाहर हुए थे. उनके भी पैर में चोट आई थी. इस वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा था. फिलहाल अब विकास के जाने की बात सामने आई है, ये देखने वाली बात होगी कि विकास एक बार फिर घर में वापसीी करते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: BB 14 से बेघर होते ही Jasmin को आई Aly Goni की याद, फैन्स से की ये अपील
VIDEO