Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की सीरत ने स्वीमिंग पूल में लगाई थी आग, बिकिनी में हुस्न देख होंगे मदहोश!
`ये रिश्ता क्या कहलाता है` (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में सीरत का किरदार निभा रहीं शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
नई दिल्ली: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) घर-घर में पंसद किया है जाता है. कार्तिक और नायरा की जोड़ी को लोग टीवी जगत की आइडियल यानी आदर्श जोड़ी मानते हैं. दोनों एक्टर्स को साथ में देखना लोगों को बहुत भाता है. नायरा इन दिनों सीरत बन चुकी है. लेकिन सीरत टीवी में भोली-भाली सी दिखने वाली सीरत असल जिंदगी में एक बोल्ड बाला हैं.
शिवांगी का दिलकश अंदाज
शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में सीरत का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) एक खूबसूरत अदाकारा हैं और मौका पड़ने पर वो अपने हुस्न के जलवे बिखेरने से भी नहीं कतरातीं. एक्ट्रेस ने काफी साल पहले अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो स्वीमिंग पूल में अपने बाल लहराती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. शिवांगी (Shivangi Joshi Bikini Photo) इतना दिलकश अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया था. एक्ट्रेस की ये तस्वीर जमकर वायरल हुई थी.
शिवांगी का करियर
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi Career) ने 2013 में टीवी शो 'खेलती है जिंदगी आंख मिचौली' से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में पहचान टीवी सीरियल 'बेइंतहा' में निभाए गए 'आयत' के रोल से मिली थी. इसके बाद वह 'बेगुसराय' में पूनम ठाकुर का किरदार निभाती दिखीं. फिर शिवांगी जोशी की जिंदगी में एक खूबसूरत मोड़ आया और साल 2016 से वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा के किरदार में नजर आ रही हैं.
मिल चुके हैं कई खिताब
बता दें कि शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi Films) फिल्मों में भी डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2020 में आई फिल्म 'आर ओन स्काय' (Our Own Sky) से कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था. शिवांगी ने साल 2017, 2018 और 2019 में अलग-अलग कैटिगरी में गोल्ड अवॉर्ड जीत चुकी हैं. वहीं 2019 में शिवांगी ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि शिवांगी जोशी '50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमेन इन द वर्ल्ड 2018' की लिस्ट में 5वें नंबर पर रही थीं.
VIDEO-