Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की शादी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. ट्रंप की बेटी, पॉप्यूलर सिंगर, बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स समेत, कई बड़े बिजनेसमैन तक पहुंच चुके हैं. ऐसे में अंबानियों के गेस्ट के लिए कैसे इंतजाम हैं इसका वीडियो साइना नेहवाल ने शेयर किया है. खई VIP गेस्ट को टेंट हाउस में ठहराया है और ये टेंट हाउस किसी 5 स्टार तो क्या 7 स्टार हॉटल से भी जबरदस्त हैं. यकीन नहीं आ रहा हो तो तुरंत ये वीडियो देख लें.