कटरीना कैफ को हाल में ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां वो देसी लुक में नजर आईं. फैंस को कटरीना का ये ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आ रहा. फैंस अलग-अलग तरीके से एक्ट्रेस को बुला रहें हैं एक ओर कोई कटरीना को 'विक्की की संस्कारी बहु' तो कोई 'तेनु काला चशमा जचता है' ऐसा कह रहा है.