Shruti Haasan: श्रुति हासन हमेशा अपने सिग्नेचर ब्लैक से जानी जाती हैं. हमेशा पैप्स के केमरे में श्रुति ब्लैक आउटफिट में ही स्पॉट होती हैं. अब श्रुति ने ब्लैक साड़ी पहन एयरपोर्ट पर एंट्री मारी की. लोग श्रुति का वेस्टर्न लुक भुल गए और उनकी सादगी ने फैंस का मन मोह लिया. वीडियो देख आपका दिल भी आ जाएगा.