Advertisement
trendingPhotos1029884
photoDetails1hindi

Ginger Peel Benefits: कहीं आप भी इस तरह तो नहीं हटाते अदरक का छिलका? कभी न करें ये गलती

Ginger Peel Benefits: ज्यादातर लोग अदरक का इस्तेमाल इसके छिलके को हटाकर करते हैं. अदरक वाली चाय में भी कुछ लोग अदरक का छिलका हटाकर डालते हैं, लेकिन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आपको इस वंडर हर्ब के एडिशनल फायदे चाहिए तो छिलके के साथ ही इसका इस्तेमाल करें. छिलके हटाकर अदरक के सेवन से आपको इसका पूरा फायदा नहीं मिलेगा. 

डाइजेशन से जुड़ी दिक्कत दूर होगी

1/5
डाइजेशन से जुड़ी दिक्कत दूर होगी

चाय से लेकर कई तरह व्यंजनों में अदरक इस्तेमाल किया जाता है. अदरक का इस्तेमाल चाय और खाने में सिर्फ फ्लेवर नहीं लाता, सेहत को भी फायदा पहुंचाता है. अदरक में औषधीय गुण होते हैं और इसमें मौजूद एंटी इंफ्लामेट्री और एंटी ब्लोटिंग कम्पाउंड डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं को दूर रखते हैं. इससे इम्युनिटी भी बढ़ती है. 

 

सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज

2/5
सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज

हाल में की गई स्टडी के मुताबिक, अदरक के सेवन से पीरियड्स के दर्द में राहत मिलती है. इसके साथ ही ये आर्थराइटिस के मरीजों में इंफ्लामेशन और सूजन को कम करने में भी कारगर है. अदरक खाने से आपका पेट भरा हुआ रहता है और लंबे समय तक भूख नहीं लगती. 

चाकू के बजाय चम्मच से छीलें

3/5
चाकू के बजाय चम्मच से छीलें

ज्यादातर लोग जब चाय में अदरक डालते हैं, तो इसका छिलका नहीं हटाते. हालांकि कई दूसरे व्यंजनों में अदरक को छीलकर डाला जाता है क्योंकि, कुछ लोगों को इसके छिलके का स्वाद पसंद नहीं आता. ऐसे में अगर अदरक के छिलके हटाने हों तो सही तरीका ये है कि इसे चाकू के बजाय चम्मच से छीलें. चाकू से छिलने पर अंदर का हिस्सा भी छिलके के साथ बाहर निकल जाता है. 

चाय में ऐसे डालें अदरक

4/5
चाय में ऐसे डालें अदरक

सर्दियों में आप कई बार अदरक की चाय पीते हैं. चाय में अदरक को बिना छीले ही डालें. इससे आपको छिलकों का फायदा भी मिलेगा. 

छिलकों में होते हैं कई गुण

5/5
छिलकों में होते हैं कई गुण

अदरक के छिलके को आप खा सकते हैं. इसके छिलके में अंदर वाले हिस्से से दोगुना ज्यादा पॉलिफोनॉल्स होते हैं. साथ ही इसमें कई ऐसे खास कम्पाउंड होते हैं, जो आपको फायदा पहुंचाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़