Inverter को महीनों से नहीं किया है चेक? तुरंत जांचें ये 4 चीजें नहीं तो 70 परसेंट हो जाएगा डैमेज
Advertisement
trendingNow11877959

Inverter को महीनों से नहीं किया है चेक? तुरंत जांचें ये 4 चीजें नहीं तो 70 परसेंट हो जाएगा डैमेज

Inverter Damage: Inverter के साथ ये गलतियां आपको भारी पड़ जाएंगी, ज्यादातर लोग इन्हें दोहराते हैं और यही वजह है कि इसमें बड़ा डैमेज हो जाता है. 

Inverter को महीनों से नहीं किया है चेक? तुरंत जांचें ये 4 चीजें नहीं तो 70 परसेंट हो जाएगा डैमेज

Inverter Damage: घरों में इस्तेमाल होने वाले Inverter को लोग सालों तक देखते नहीं है और ये भी नहीं चेक करते हैं कि इसकी बैटरी में पानी बचा है या नहीं. इस लापरवाही की वजह से इन्वर्टर कुछ महीने में ही 50 से 70 परसेंट तक डैमेज हो जाता है. इसे रिपेयर करवाने में आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ जाते हैं. हालांकि आप अगर कुछ सावधानियां बरत लें तो इस डैमेज से बचा जा सकता है. आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप तौर पर यूजर करते हैं और इनसे बचकर आप इन्वर्टर को लंबे समय तक दुरुस्त रख सकते हैं. 

धूल मिट्टी से बचा कर

आपको शायद अंदाजा भी नहीं होगा लेकिन धूल-मिट्टी आपके इन्वर्टर को खराब करती है और फिर इसके इलेक्ट्रॉनिक्स को नुकसान पहुंचता है जिसकी वजह से इसकी लाइफ भी कम हो जाती है. अगर आप इनवर्टर की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते हैं साथ ही साथ इसके मेन यूनिट की लाइफ को भी बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इसे ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर इसमें ज्यादा धूल मिट्टी ना पड़े और अगर धूल मिट्टी पड़ती भी है तो आपको इसे साफ करते रहना पड़ेगा जिससे ये डैमेज ना हो. इससे इन्वर्टर की लाइफ बढ़ जाती है. 

पानी से बचाना है बेहद जरूरी 

अगर आप इन्वर्टर को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो आपको इसे पानी के संपर्क में आने से बचाना चाहिए क्योंकि पानी इसकी वायरिंग को खराब कर सकता है साथ ही इसके मेटल पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकता है.

टाइम से बैटरी का पानी बदलना

इन्वर्टर के बैटरी में जो पानी है वह कुछ महीनो में बदलने की जरूरत पड़ती है और अगर ऐसा ना किया जाए तो इन्वर्टर की बैटरी पूरी तरह से जलकर खराब हो जाएगी. बैटरी अगर खराब हो जाए तो आपको फिर नई बैटरी ही डलवानी पड़ती है नहीं तो आपका इन्वर्टर काम करना बंद कर देगा लेकिन आप चाहें तो समय से पानी भरकर इन्वर्टर की बैटरी को दुरुस्त रखा जा सकता है और इसकी लाइफ को भी बढ़ाया जा सकता है.

प्रॉपर वेंटिलेशन देकर

आपको शायद इस बात का अंदाजा नहीं होगा लेकिन इन्वर्टर की बैटरी को वेंटिलेशन की जरूरत पड़ती है क्योंकि कई बार यह जरूर से ज्यादा गर्म हो जाती है, खासतौर से उस दौरान जब इसे चार्ज किया जा रहा होता है. इन्वर्टर की बैटरी को ठंडा रखने के लिए इसे वेंटिलेशन की जरूरत होती है और इसके लिए आपको कभी भी किसी दीवार या फिर किसी बाउंड्री से सटाकर इसे नहीं रखना चाहिए बल्कि इसे ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर अच्छा वेंटिलेशन हो जिससे ये ठंडी रहे.

Trending news