OPPO ने चीन में पिछले महीने Reno10, Reno10 Pro और Reno10 Pro+ को लॉन्च किया था. अब खबरें आ रही हैं कि इस सीरीज को भारत में जल्द पेश किया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में...
Trending Photos
OPPO Reno10 series Launch Soon: OPPO ने चीन में पिछले महीने Reno10, Reno10 Pro और Reno10 Pro+ को लॉन्च किया था. अब खबरें आ रही हैं कि इस सीरीज को भारत में जल्द पेश किया जाएगा. चीन में लॉन्च होने की वजह से फोन के फीचर्स सामने आ चुके हैं, लेकिन भारत में कुछ बदलावों के साथ फोन को पेश किया जाएगा. 91mobiles ने OPPO Reno10 Series की तस्वीरों को शेयर कर दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में...
OPPO Reno10 Series Design
वेबसाइट के मुताबिक, Reno10 Pro+ का डिज़ाइन चीनी मॉडल जैसा ही रहेगा. वायरल हुईं तस्वीरों को देखकर लगता है कि Reno10 Pro+ दो कलर (ट्वाइलाइट पर्पल और मून सी ब्लैक) में आएगा. स्मार्टफोन में 3डी कर्व्ड डिजाइन होने की भी पुष्टि हुई है. Reno10 और Reno10 Pro दोनों में कैमरा डिज़ाइन में अंतर होने की खबरें सामने आई हैं। यह दोनों फोन एक-दूसरे से अलग-अलग कैमरा कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
OPPO Reno10 Pro Series Specifications
OPPO Reno10 Series में कैमरा और चिपसेट में बदलाव देखने को मिलेंगे. OPPO Reno10 MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. प्रो वैरिएंट में भी यही चिप नजर आएगी. Reno10 Pro+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. चीन में फोन को गोल्ड कलर में पेश किया गया था, लेकिन भारत में केवल ब्लैक, ब्लू और पर्पल रंग में उपलब्ध होगा. Reno10 और Reno10 Pro के चीनी मॉडल दोनों में 80W फास्ट चार्जिंग की सुविधा होने की उम्मीद है.
OPPO Reno10 series India launch
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, OPPO Reno10 Pro सीरीज जुलाई में लॉन्च होगा. मिड जुलाई में फोन भारत में आ जाएगा. लेकिन कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं बताया गया है.