beneficial oil for hair: अगर आप बालों से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. कुछ ऐसे तेल हैं, जो बालों का खास ख्याल रखते हैं. जानिए उनके बारे में....
Trending Photos
beneficial oil for hair: अगर आप भी टूटते और सफेद हो रहे बालों से परेशान हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. कुछ घरेलू तेल आपके बालों का न सिर्फ झड़ना बंद करेंगे बल्कि उन्हें सफेद होने से भी बचाएंगे. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रदूषण, तनाव, अनियमित जीवनशैली, खान-पान की वजह से बालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हेल्दी बालों के लिए आप कई तरह के होममेड तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस खबर में हम आपको तीन होममेड तेलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, इनसे बालों को जड़ों से सिरे तक मजबूती मिलती है, जिससे बालों को पोषण मिलता है. ये हर्बल तेल घर पर कैसे बना सकते हैं. नीचे जानिए कैसे...
1. प्याज का तेल (Onion Oil)
अगर आपके बाल तेजी से टूट रहे हैं तो प्याज आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. प्याज का तेल बालों को उगाने और टूटने से बचाने के लिए बेहतर उपाय है. इसका नियमित इस्तेमाल बालों को सफेद होने से रोकता है.
2. गुड़हल का तेल (hibiscus oil)
गुड़हल (हिबिस्कस) भी बालों को तेजी से बढ़ाने में कारगर है. यह तेल जड़ों को मजबूत करता है और टूटने से बचाता है. आप सीधा इसे स्कैल्प पर लगाकर मसाज कर सकते हैं. गुड़हल का तेल स्कैल्प को पोषण देता है. ये ब्लड सर्कुलेशन का सुधार करता है. ये स्कैल्प और बालों को झड़ने से रोकता है.
3. करी पत्ते का तेल (curry leaf oil)
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर करी पत्ते बालों की जड़ों को मजबूत करने, बाल का झड़ना रोकने में मदद करते हैं. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को दूर रखते हैं. करी पत्ते समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकने में मदद करते हैं. ये बालों का झड़ना कम करते हैं.
ये भी पढ़ें: best Food for strong bones: हड्डियों को लोहे सा मजबूत बना देंगी यह 4 चीजें, लंबी उम्र तक रहेंगी strong
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.