Zee डिजिटल के इस विशेष सेगमेंट में अब समय है आज की संजीवनी का, यहां हम चर्चा करते हैं प्रकति माता के वरदान स्वरूप मिली औषधियों की. प्रकृति आपके जीवन का एक अहम हिस्सा है जिसके चमत्कारी दिव्य पेड़-पौधों का सही तरह से प्रयोग करके सभी अपने शरीर को निरोगी रख सकते हैं.
बरगद के पेड़ का हर हिस्सा अपने आप में कुदरती गुणों का खजाना समेटे हुए है. पत्तियों की बात करें तो बरगद के लाल पत्तों के सेवन से खांसी- जुकाम ठीक होता है.
नाक से खून आने पर बरगद की जड़ का इस्तेमाल करना चाहिए.
बरगद के दूध से कान के रोग ठीक होते हैं वहीं इसके दूध का लेप करने से टॉन्सिल में आराम मिलता है.
डायबिटीज में इसके फल का काढ़ा पीने से आराम आता है. आंख से संबंधित रोगों में भी यह गुणकारी हैं. बरगद का फल शक्तिवर्धक है.
बरगद की कोपलें चेहरे की चमक बढ़ाने में गुणकारी हैं, वहीं बरगद की छाल से दांतों के रोग ठीक हो सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़