ज्यादातर लोग अपनी नाभि का ध्यान नहीं रखते हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि नहाते समय अपनी नाभि को जरूर साफ करना चाहिए. नाभि शरीर में ऐसी जगह होती है, जहां बैक्टीरिया आसानी से छिप और पनप सकते हैं. नाभि में पसीना भी इकट्ठा हो जाता है, ये भी एक बड़ी वजह है. इसीलिए नाभि को साफ जरूर करें. (फोटो साभार- Pexels)
कानों के पीछे की जगह भी कीटाणुओं (Germs) की ग्रोथ के लिए अनुकूल होती है. हमें इसे हमेशा साफ रखना चाहिए. अगर आप इसे साफ नहीं करते हैं तो यहां से बदबू आने लगती है. नहाने के बाद सूखे तौलिए से कान के पीछे के हिस्से को साफ करना चाहिए. (फोटो साभार- Pexels)
आप जब भी सोते हैं या एक्सरसाइज करते हैं तो शरीर पसीना छोड़ता है. ये पसीना आपके बट (Butt) या जांघों के ऊपर के हिस्से (Groin) में जमा हो जाता है, जिससे खुजली हो सकती है. शरीर को इस हिस्से को साफ करना बहुत जरूरी होता है. ये हिस्सा संवेदनशील होता है, इसका खास ध्यान रखना चाहिए. (फोटो साभार- Pexels)
डेंटल हाइजीन की बात करें तो दांतों को दिन में कम से कम दो बार जरूर साफ करना चाहिए. दांतों के अलावा जीभ का भी ध्यान रखना चाहिए, जीभ भी सावधानी से साफ करनी चाहिए. जीभ पर कई Ridges और Bumps होते हैं, जिनमें बैक्टेरिया छिप सकते हैं, जिससे कारण मुंह से बदबू आने लगती है इसीलिए जीभ साफ करना बहुत जरूरी है. (फोटो साभार- Pexels)
हाइजीन मेनटेन करने के लिए हम दिन में कई बार हाथ धोते हैं, लेकिन नाखूनों के नीचे की गंदगी को साफ करना भूल जाते हैं. हाथ धोते समय ध्यान रखें कि यहां बैक्टेरिया घर बना सकते हैं. खाने के साथ ये बैक्टेरिया आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे आप बीमार हो सकते हैं. (फोटो साभार- Pexels)
ट्रेन्डिंग फोटोज़