नई दिल्ली: 31 मई यानी आज पूरी दुनिया में विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जा रहा है. आज का दिन तंबाकू के दुष्प्रभावों (Side Effects Of Tobacco) को जानने और इस लत से तौबा करने का है. तंबाकू और धूम्रपान से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होती है, ये बात सभी जानते हैं, लेकिन इसके सेवन और भी कई दुस्प्रभाव हैं, जो हमें गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकते हैं.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) को मनाने का मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाली घातक बीमारियों के बारे में जागरुक करना है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि तंबाकू शरीर के लिए किस तरह से जानलेवा बन सकता है और इससे कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं.
तंबाकू खाने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
- देश के मशहूर आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. अबरार मुल्तानी के अनुसार तंबाकू के सेवन का सीधा असर दिमाग पर पड़ता है. ऐसे में तंबाकू खाने वाले व्यक्ति को लगता है कि इसे खाने से उसे एक तरह की दिमागी शांति मिल रही है और वो इसका आदी हो जाता है. ऐसे लोगों को जब तंबाकू नहीं मिलता है तो वो बेचैन और परेशान हो जाते हैं.
- हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लगातार तम्बाकू खाने से दांत कमजोर पड़ जाते हैं और समय से पहले ही गिर जाते हैं.
- इसके अलावा दांत-मुंह से संबंधित बीमारियां होने लगती हैं. ये आंखों की रौशनी भी कम कर देता है. तम्बाकू फेफड़ों के लिए भी बहुत खतरनाक है.
- तंबाकू सेवन करने वाली महिलाओं में गर्भपात की दर सामान्य महिलाओं से तकरीबन 15 फीसदी अधिक होती है.
- तम्बाकू सेवन के कारण महिलाओं में फेफड़ों का कैंसर, दिल का दौरा, सांस की बीमारी, प्रजनन सम्बन्धी विकार, निमोनिया, माहवारी से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होती है.
- आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. अबरार मुल्तानी बताते हैं कि तंबाकू खाने वाले ज्यादातर लोग पूरी तरह अपना मुंह नहीं खोल पाते हैं. मुंह के अन्दर दोनों ओर सफेद लाइन कैंसर की तरफ बढ़ने का संकेत हैं. अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये खतरनाक हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Health News: रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें यह 4 चीजें, दमक उठेगी आपकी स्किन