Tishaa Kumar Death Reason: जुलाई में बॉलीवुड निर्माता और टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार की कजिन तिशा कुमार की अचानक हुई मृत्यु ने सभी को हैरान कर दिया था. अब उनकी मां तान्या सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि तिशा को कैंसर नहीं था, बल्कि एक गलत डायग्नोस (मिसडायग्नोसिस) के कारण उनकी जान चली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तान्या ने अपनी बेटी के साथ कुछ खूबसूरत पलों का वीडियो इंस्टग्राम में शेयर करते हुए लिखा कि काफी लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि आखिर तिशा के साथ क्या हुआ? लेकिन सच्चाई कॉम्प्लिकेटेड है और अक्सर तब समझ आती है, जब बहुत देर हो चुकी होती है. उन्होंने मेडिकल सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि मिसडायग्नोसिस और अनावश्यक प्रक्रियाओं के कारण उनकी बेटी को यह भुगतना पड़ा.


क्या हुआ था तिशा के साथ?
तान्या ने बताया कि 15 साल की उम्र में तिशा को एक वैक्सीन दी गई थी, जिसने संभवतः उनके शरीर में एक ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया को ट्रिगर किया. इसे कैंसर समझा गया और तिशा को कई टेस्ट और प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा. हम नहीं जानते थे कि लिम्फ नोड्स की सूजन का कारण क्या था और डॉक्टरों की सलाह पर बायोप्सी जैसी प्रक्रियाओं के जाल में फंस गए.


लिम्फ नोड्स में सूजन
तान्या ने खुलासा किया कि लिम्फ नोड्स में सूजन केवल कैंसर का संकेत नहीं होती, बल्कि यह शरीर के इम्यून सिस्टम की एक सामान्य प्रतिक्रिया भी हो सकती है. यह सूजन इंफेक्शन, तनाव, इमोशनल ट्रॉमा या किसी पुरानी बीमारी के कारण हो सकती है. उन्होंने माता-पिता को सलाह दी कि बच्चों में इस तरह की स्थिति में किसी भी बड़े कदम से पहले दूसरे और तीसरे एक्सपर्ट की राय अवश्य लें.


लिम्फ नोड्स की सूजन क्यों आती है?
लिम्फ नोड्स की सूजन तब होती है जब इम्यून सिस्टम एक्टिव होकर लिम्फ नोड्स को बड़ा कर देता है. यह सूजन आमतौर पर संक्रमणों जैसे बैक्टीरियल, वायरल (जैसे फ्लू या एचआईवी) या फंगल संक्रमण के कारण होती है. टीबी या मोनोन्यूक्लियोसिस जैसी बीमारियां भी इसे ट्रिगर कर सकती हैं. अन्य कारणों में सूजन संबंधी रोग जैसे ल्यूपस या रूमेटॉयड आर्थराइटिस शामिल हैं. हालांकि, कुछ मामलों में यह ल्यूकेमिया या लिम्फोमा जैसे कैंसर का संकेत हो सकता है. वैक्सीन भी अस्थायी सूजन का कारण बन सकती हैं, जो आमतौर पर कुछ दिनों या हफ्तों में ठीक हो जाती है.