H3N2 या XBB 1.16 सब वेरिएंट...दरअसल INSACOG के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के XBB 1.16 वेरिएंट के कुल 76 केस सामने आए हैं.बता दें, XBB 1.16 सब वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और महाराष्ट्र से सामने आए हैं.वहीं दूसरी ओर H3N2 इन्फ्लुएंजा भी जानलेवा हो चुका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, H3N2 इन्फ्लुएंजा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. बता दें, जनवरी महीने से 19 मार्च के बीच 451 मामले H3N2 के दर्ज हुए हैं, जिसके बाद राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई हैं.