सभी लोगों को दिवाली का बेसब्री से इंतजार है. इस त्योहार में लोग खूब पटाखें छुटाते हैं. पटाखे जलते वक्त बहुत अच्छा लगता है, लेकिन ये उतना ही प्रदूषण भी फैलाते हैं. पटाखों से वायु प्रदूषण बढ़ने लगता है, जिससे आंखों में तकलीफ हो सकती है. धुएं और धूल के चलते कई बार आंखों में जलन या खुजली की समस्या होने लगती है.