यदि आप रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, और डॉक्टर ने सर्जरी को आखिरी विकल्प बता दिया है, तो यह लेख आपके लिए है. क्योंकि अब आपको ओपन सर्जरी के दर्द से नहीं गुजरना पड़ेगा. क्योंकि अब एक ऐसे सर्जिकल टेक्नोलॉजी आ गई है जिससे सर्जरी में दर्द भी कम होता है, इससे रिकवरी भी जल्दी होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ. अरविंद कुलकर्णी, हेड स्पाइनल सर्जन, मुंबई स्पाइन स्कोलियोसिस एंड डिस्क रिप्लेसमेंट सेंटर, बताते हैं कि MISS यानी कि मिनिमली इनवेसिव स्पाइनल सर्जरी ने रीढ़ की हड्डी के इलाज में क्रांति ला दी है. यह ट्रेडिशनल सर्जरी से कई मायनों में बेहतर है, जिसे आप इस लेख की मदद से जान सकते हैं. 


क्या है MISS?

मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी यह एक तरह की रीढ़ की हड्डी पर की जाने वाली एक सर्जरी है. इसमें पारंपरिक स्पाइन सर्जरी की तरह ज्यादा चीरफाड़ करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस नहीं सर्जिकल टेक्नोलॉजी से मिनिमम फिजिकल डैमेज, रिस्क के साथ जल्दी रिकवरी पॉसिबल हो सका है. 


मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी के फायदे

इस नई सर्जिकल तकनीक के कई फायदे हैं. जैसे- कम समय में ठीक होना, कम जोखिम और हाई सक्सेस रेट. ट्रेडिशनल ओपन सर्जरी के मुकाबले यह तकनीक कमर दर्द, डिस्क स्लिप और स्पाइनल स्टेनोसिस जैसी समस्याओं के लिए एक सुरक्षित और कारगर इलाज है.


ओपन सर्जरी में होने वाली परेशानी

ट्रेडिशनल स्पाइन सर्जरी में रीढ़ तक पहुंचने के लिए बड़े चीरे लगाने और मांसपेशियों को हटाने की जरूरत होती थी. यह तरीका कारगर तो है, लेकिन इसके बाद मरीज को काफी दर्द होता है, ठीक होने में ज्यादा समय लगता है और जटिलताओं का खतरा भी ज्यादा रहता है. साथ ही ओपन सर्जरी में संक्रमण, ज्यादा खून बहना और मांसपेशियों में चोट लगने का खतरा रहता है. इन सबके कारण मरीज को ज्यादा समय अस्पताल में रहना पड़ सकता है.


MISS में ज्यादा चीरफाड़ की जरूरत नहीं 

मिनिमली इनवेसिव स्पाइन डीकंप्रेसन और फ्यूजन सर्जरी में छोटे चीरे लगाकर और विशेष उपकरणों का इस्तेमाल कर आसपास के ऊतकों को कम से कम टच किए बिना ही यह सर्जरी हो जाती है. इसके अलावा दर्द को कम करने के लिए डीकंप्रेसन के दौरान स्पाइनल कॉर्ड या नसों पर दबाव डालने वाले हड्डी या ऊतक के कुछ हिस्सों को निकालकर दर्द और अन्य लक्षणों से राहत दिलाई जाती है. 


सर्जरी करना भी हो गया आसान

ऑपरेशन के दौरान सीटी स्कैनिंग और फ्लोरोस्कोपी जैसी आधुनिक इमेजिंग तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जो सर्जन को सही जगह पर प्रक्रिया करने में मदद करती हैं. इस तरह आसपास के ऊतकों को कम नुकसान पहुंचाते हुए समस्या पैदा करने वाली जगह का इलाज किया जाता है.


एक से दो दिन में घर लौट सकते हैं मरीज

ट्रेडिशनल ओपन सर्जरी के बाद जहां मरीज को अस्पताल में कई दिन रहना पड़ सकता है, वहीं मिनिमली इनवेसिव सर्जरी के बाद मरीज एक या दो दिन में ही घर जा सकता है. इतना ही नहीं मरीज आम तौर पर कुछ हफ्तों में हल्के काम और कुछ महीनों में ज्यादा मेहनत वाले काम भी करने लगते हैं.

इसे भी पढ़ें- Brain Tumor बिना सर्जरी ठीक हो सकता है? ब्रेन सर्जन ने बताया- मुमकिन है, बस ये 5 लक्षण ना दिखे