Corona Vaccine के लिए पहले ही दिन CoWIN पर 1.33 करोड़ लोगों ने कराया Registration, कई परेशानियां भी आईं
Advertisement
trendingNow1891985

Corona Vaccine के लिए पहले ही दिन CoWIN पर 1.33 करोड़ लोगों ने कराया Registration, कई परेशानियां भी आईं

चौथे चरण के वैक्सीनेशन के लिए आरोग्य सेतु ऐप और कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है. लोगों की शिकायत है कि कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन के दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों को तो ओटीपी के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ा.  

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खौफ के मद्देनजर अब ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन (Vaccine) लगवाना चाहते हैं. यही वजह है की टीकाकरण के चौथे दौर के लिए बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. पहले दिन के पंजीकरण का आंकड़ा ही 1.33 करोड़ पहुंच गया है. बता दें कि एक मई से वैक्सीनेशन का चौथा चरण शुरू हो रहा है. इस चरण में सरकार ने 18 साल से 44 साल तक की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया है. 

  1. एक मई से शुरू हो रहा है चौथा चरण
  2. 18 से अधिक उम्र वालों को लगेगी वैक्सीन
  3. देश में कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़े

यहां हो रहा है Registration

चौथे चरण के लिए 28 अप्रैल से कोविन (CoWIN) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बुधवार को पहले दिन करीब 1.33 करोड़ लोगों ने टीकाकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. कोविन के चेयरमैन आरएस शर्मा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. हालांकि, इस दौरान कई बार तकनीकी खामियां भी नजर आईं, जिनकी वजह से रजिस्ट्रेशन में परेशानी हुई. दरअसल, कोविन ऐप पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण ऐप का सर्वर प्रभावित हुआ था, लेकिन जल्द ही उसे ठीक भी कर लिया गया.

ये भी पढ़ें -देश में Corona संक्रमण की सुनामी, 24 घंटे में सामने आए 3.79 लाख नए केस; 3645 लोगों की मौत

OTP के लिए करना पड़ा इंतजार 

चौथे चरण के वैक्सीनेशन के लिए आरोग्य सेतु ऐप और कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है. लोगों की शिकायत है कि कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन के दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों को ओटीपी के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ा. इन समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया पर कई हैशटैग ट्रेंड होते रहे. इसके अलावा, कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें ये मैसेज मिला कि अभी सिर्फ 45 से ऊपर के लोगों का ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है. 

अभी ठीक चल रहा है App

वेबसाइट और ऐप में दिक्कत की शिकायत के बाद आरोग्य सेतु ने ट्वीट कर बताया है कि कोविन पोर्टल अब ठीक से काम कर रहा है. शाम चार बजे मामूली दिक्कत आई थी. 18 साल से अधिक उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि 18 साल से अधिक आयु के सभी नागरिक कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के लिए बुधवार को शाम चार बजे से कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं. सरकार एक मई से टीकाकरण अभियान का चौथे चरण शुरू करने के लिए तैयार है.

बिना Registration नहीं लगेगा टीका

अधिकारियों के मुताबिक, लोगों को पहले ही वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करवाना होगा, क्योंकि शुरुआत में सीधे आकर टीका लगवाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने बताया कि 45 साल से अधिक आयु के लोग अब भी मौके पर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए कुछ राज्यों ने कोरोना कर्फ्यू जैसे उपाय भी लागू किये हैं.    

 

Trending news