Ayodhya: Saryu River में बह गए एक ही परिवार के 12 लोग, गोताखोर चला रहे बचाव अभियान
Advertisement
trendingNow1938660

Ayodhya: Saryu River में बह गए एक ही परिवार के 12 लोग, गोताखोर चला रहे बचाव अभियान

यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में दुखदाई घटना सामने आई है. वहां दर्शन करने पहुंचे एक परिवार के 12 लोग सरयू नदी (Saryu River) में स्नान के दौरान डूब गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ: यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में दुखदाई घटना सामने आई है. वहां दर्शन करने पहुंचे एक परिवार के 12 लोग सरयू नदी (Saryu River) में स्नान के दौरान डूब गए. पुलिस और गोताखोरों की टीमें रेसक्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

  1. आगरा से पहुंचा था परिवार
  2. तीन लोग बचाए गए
  3. इन लोगों की तलाश जारी

आगरा से पहुंचा था परिवार

पुलिस के मुताबिक आगरा का एक परिवार अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम लला के दर्शन करने पहुंचा था. परिवार के लोग गुप्तार घाट पर सरयू नदी (Saryu River) में स्नान करने पहुंचे थे. वहां पर नदी की तेज धारा में पहले कुछ लोग डूबे. इसके बाद उन्हें बचाने जद्दोजहद में परिवार के बाकी लोग भी पानी में उतरे और फिर वे भी डूबते चले गए. 

आसपास के लोगों ने जब परिवार की चीख-पुकार सुनी तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस टीम अपने गोताखारों के साथ मौके पर पहुंची और रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया. फिलहाल किसी का शव बरामद नहीं हुआ है. गोताखोरों की टीम डूबे लोगों को रेसक्यू करने की कोशिश कर रही है. 

तीन लोग बचाए गए

अयोध्या (Ayodhya) जिला प्रशासन के मुताबिक परिवार में कुल 15 लोग थे. उनमें से 3 लोगों को बचा लिया गया है. दरअसल वे तीनों लोग भी पानी में बहने लगे थे. तभी स्थानीय लोगों ने हाथ पकड़कर उन्हें बाहर खींच लिया. जिससे उनकी जान बच गई. इस घटना में बचने वाले लोगों के नाम सतीश, नमन और अशोक हैं. 

इन लोगों की तलाश जारी

वहीं सतीश की पत्नी आरती (35), बेटी प्रियांशी (16) ,अशोक के बेटे ललित, दूसरे बेटे पंकज, अशोक की पत्नी राजकुमारी, बेटी गौरी, बेटी जूली, 7 वर्षीय पौत्र धैर्य और 20 वर्षीय श्रुति, 16 वर्षीय सार्थक, 35 वर्षीय सीता और सीता की 4 वर्षीय बेटी दृष्टि अभी तक लापता हैं. उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news