भारत में Covid-19 संक्रमितों की संख्या 90 लाख के पार, अब तक इतने लोग हो चुके हैं ठीक
Advertisement

भारत में Covid-19 संक्रमितों की संख्या 90 लाख के पार, अब तक इतने लोग हो चुके हैं ठीक

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के संक्रमितों की कुल संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गई है, हालांकि देशभर में 84 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और 4.43 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 45882 नए केस सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गई. हालांकि राहत की बात है कि अब तक देशभर में 84 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और 4.43 लाख लोगों का ही इलाज चल रहा है.

  1. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90,04,366 हुई
  2. अब तक कुल 84,28,410 मरीज ठीक हो चुके हैं
  3. भारत में रिकवरी रेट 93.60 प्रतिशत हो गई है

अब तक हो चुकी है 1.32 लाख लोगों की मौतम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया, 'पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 45,882 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 90,04,366 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 584 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई, इसके बाद मरने वालों की संख्या 1,32,162 हो गई है.'

84 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 491 की बढ़ोतरी हुई है और अब 4,43,794 लोगों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 'पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,807 मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 84,28,410 मरीज ठीक हो चुके हैं.' मंत्रालय ने बताया, 'देशभर में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 93.60 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है.'

अब तक 12.95 करोड़ हो चुके हैं टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया, 'देशभर में अब तक कुल 12,95,91,786 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 10,83,397 टेस्ट  19 नवंबर को किए गए थे।'

VIDEO

Trending news