कोरोना: 24 घंटे में आए इतने हजार नए केस, आज आ सकती है राहत की ये खबर
Advertisement
trendingNow1759543

कोरोना: 24 घंटे में आए इतने हजार नए केस, आज आ सकती है राहत की ये खबर

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65 लाख के पार पहुंच गई है.  

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65 लाख के पार पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 940 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इन मौतों के साथ देश में कोरोना मृतकों की संख्या 1 लाख 1 हजार 782 हो गई है. 

देश में इस वक्त 65 लाख 49 हजार 373 लोग कोरोना संक्रमित हैं. इनमें से 55 लाख 9 हजार 966 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 9 लाख 37 हजार 625 मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 3 अक्टूबर तक 7 करोड़ 89 लाख 92 हजार 534 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 11 लाख 43 टेस्ट पिछले 24 घंटे में किए गए. 

देश में फैल रही कोरोना महामारी के बीच राहत की खबर भी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज दोपहर 1 बजे देश में कोरोना वैक्सीन मिलने का ब्लू प्रिंट पेश करेंगे. अपने संवाद कार्यक्रम में वे आज बताएंगे कि कोरोना
वैक्सीन कब तक देश को मिल जाएगी और यह सबसे किन मरीजों को लगाई जाएगी. 

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news