Abdullah Azam की विधायकी होगी बहाल? SC की सुनवाई में क्या खास, UP सरकार देगी जवाब!
Advertisement
trendingNow11632231

Abdullah Azam की विधायकी होगी बहाल? SC की सुनवाई में क्या खास, UP सरकार देगी जवाब!

Abdullah Azam Case: अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam) की विधानसभा सदस्यता बहाल होगी या नहीं, इस पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई में क्या-क्या हुआ, आइए इसके बारे में जानते हैं.

Abdullah Azam की विधायकी होगी बहाल? SC की सुनवाई में क्या खास, UP सरकार देगी जवाब!

Abdullah Azam Mla: सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam) की विधायकी बहाल होगी या नहीं, यह सुप्रीम कोर्ट (SC) के फैसले पर निर्भर करेगा. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ 15 साल पुराने एक मामले में यूपी सरकार का पक्ष सुने बिना उनकी दोष सिद्धि और सजा पर रोक से इनकार कर दिया. जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्न की बेंच ने सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा और एडवोकेट सुमीर सोढी से याचिका की एक कॉपी उत्तर प्रदेश सरकार के स्थाई वकील को भेजने के लिए कहा. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई के लिए 5 अप्रैल की तारीख तय कर दी.

अब्दुल्ला आजम की मांग

बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान के वकील विवेक तन्खा का कहना है कि अपराध के समय अब्दुल्ला आजम खान नाबालिग थे और इसलिए उनकी दोष सिद्धि व सजा पर रोक लगनी चाहिए. इस पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि माफ करिए, पर इसके लिए हमें राज्य का पक्ष भी सुनना होगा.

हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती

सुनवाई के दौरान वकील विवेक तन्खा ने कहा कि वारदात के वक्त अब्दुल्ला आजम खान किशोर थे और हाईकोर्ट ने सेशन कोर्ट के फैसले पर स्थगनादेश नहीं देकर गलती की है. जान लें कि सुमीर सोढी के जरिए दायर याचिका में अब्दुल्ला आजम खान ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 17 मार्च के फैसले को चुनौती दी है जिसमें कोर्ट ने अपील पर राज्य से 3 हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा है.

क्या है मामला?

गौरतलब है कि 29 जनवरी 2008 को पुलिस ने आजम खान की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका था. इस पर आजम खान के समर्थक भड़क गए थे. फिर उन्होंने जमकर बवाल काटा था. इस मामले में फिर अब्दुल्ला समेत 9 लोग आरोपी बनाए गए थे. इस केस में पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और लोगों को उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया था. कोर्ट इस केस में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दो-दो साल की सजा सुना चुका है. इसके बाद अब्दुल्ला आजम की विधायकी चली गई थी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news