देश की राजधानी दिल्ली कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है. अबतक दिल्ली में 1.57 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4257 लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन हालिया सीरो सर्वे (SERO Survey) की मानें तो दिल्ली में कम से कम 29 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित होकर ठीक भी हो चुकी है. यानि उनके शरीर में कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित हो चुकी है.
इसका मतलब ये है कि दिल्ली की इतनी बड़ी आबादी कभी न कभी किसी न किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई और ठीक भी हो गई. यानि कि इन लोगों के शरीर में कोरोना से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Antibodies against Covid-19) अब विकसित हो चुकी है.
दिल्ली में अब कोरोना संक्रमम के दोगुना होने की दर करीब 100 दिनों की हो गई है. यानि 100 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है. लेकिन इस बीच राहत देने वाली खबर एक हीरो सर्वे के माध्यम से आई है, जिसमें 29.1 फीसदी आबादी में कोरोना संक्रमण के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकसित होने की जानकारी दी गई है. हालांकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 1215 नए मामले ही सामने आए हैं, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 57 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: SDM ने जनता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया निलंबित
कोरोना से दिल्ली में अबतक 4257 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि गुरुवार को 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जो 7 अगस्त के दिन हुई 23 मौतों के बाद से सबसे ज्यादा है.
हालिया सीरो सर्वे के बारे में बताते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने कहा कि दिल्ली के 11 जिलों में 1 से 7 अगस्त के बीच 15,000 सैंपलिंग की गई, जिसके बाद ये नतीजे सामने आए हैं.
अब 1 सितंबर से फिर से इस तरह के आंकड़े इकट्ठे किए जाएंगे. पिछले सर्वे में दिल्ली के 22 फीसदी लोगों में कोरोना के प्रति प्रतिरोधक क्षमता पाई गई थी, जो अब बढ़ चुकी है. सत्येंद्र जैन के मुताबिक 28.3 फीसदी पुरुषों में, जबकि 32.2 फीसदी महिलाओं में कोरोना से लड़ने की क्षमता आ चुकी है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण बढ़ तो रहा है, लेकिन ये अधिक खतरनाक नहीं है. अब दिल्ली में 7 फीसदी सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. हालांकि दिल्ली वालों को सावधानी बरतनी पड़ेगी, क्योंकि दिल्ली में अभी हर्ड इम्यूनिटी (Herd immunity) विकसित नहीं हुई है, क्योंकि 71 फीसदी जनता अब भी कोरोना से अछूती है और ये चिंताजनक बात है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी आंकडों में बताया गया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों में मृत्युदर 1.4 फीसदी है, जो 1.92 फीसदी के राष्ट्रीय औसत से कम है. रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई कि दिल्ली में रिकवरी रेट 90.2 फीसदी पहुंच चुका है, जबकि पूरे देश में ये आंकड़ा महज 72.5 फीसद ही है. हालांकि अब दिल्ली में टेस्टिंग की संख्या भी घटी है.
गौरतलब है कि दिल्ली में अब दुकानों, होटलों को खोलने की अनुमति दी जा चुकी है. इसकी अनुमति दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority) ने बुधवार को दी.
VIDEO