इस साल घुसपैठ की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि इस साल अब तक केवल 24 से 25 आतंकवादी ही नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस पाए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 135 से 140 के बीच थी.
Trending Photos
नई दिल्लीः लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है. नियंत्रण रेखा पर इस वक्त 250- 300 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अतिरिक्त महानिदेशक (Additional Director General Border Security) सुरेंद्र पवार ने बताया है कि नियंत्रण रेखा पर 300 से अधिक आतंकवादी घुसपैठ के लिए लॉन्च पैड पर मौजूद हैं. पवार के मुताबिक इस साल 2020 में अभी तक सिर्फ 25-30 आतंकियों ने घुसपैठ कर पाए हैं.
साल 2020 में इतनी कामयाबी
पवार का कहना है कि आतंकी हर सीजन में एलओसी (LoC) पर घुसपैठ की फिराक में रहते हैं. लेकिन इस साल हमने ऐसा नहीं होने दिया. इस साल घुसपैठ की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि इस साल अब तक केवल 24 से 25 आतंकवादी ही नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस पाए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 135 से 140 के बीच थी.
ये भी पढ़ें-जेल में बंद अर्नब गोस्वामी से नहीं मिल पा रहा परिवार, राज्य के गृह मंत्री ने बताई ये वजह
चार घंटे तक चली फायरिंग
बीएसएफ अधिकारी ने कहा, रात 1 बजे, हमारे जवानों ने माछिल सेक्टर में आतंकवादियों की संदिग्ध घुसपैठ को देखा. उसी दौरान बीएसएफ कांस्टेबल सुदीप कुमार और अब्दुल ने आतंकियों को चुनौती दी. तब आतंकी ने सुदीप पर लगातार फायरिंग की जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ सुबह 4:30 बजे तक चली.
शहादत को सलाम
सुबह तक चली गोलीबारी में बीएसएफ के गंभीर रुप से जख्मी कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया. ऑपरेशन में सेना का एक और बीएसएफ के 4 जवान शहीद हुए हैं. सेना अधिकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से एक AK राइफल और दो थैले बरामद हुए हैं. वहीं घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों की पड़ताल का अभियान लगातार चल रहा है.