भारत में घुसपैठ की फिराक में करीब 300 आतंकवादी: ADG BSF
Advertisement
trendingNow1782604

भारत में घुसपैठ की फिराक में करीब 300 आतंकवादी: ADG BSF

इस साल घुसपैठ की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि इस साल अब तक केवल 24 से 25 आतंकवादी ही नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस पाए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 135 से 140 के बीच थी.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है. नियंत्रण रेखा पर इस वक्त 250- 300 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अतिरिक्त महानिदेशक (Additional Director General Border Security) सुरेंद्र पवार ने बताया है कि नियंत्रण रेखा पर 300 से अधिक आतंकवादी घुसपैठ के लिए लॉन्च पैड पर मौजूद हैं. पवार के मुताबिक इस साल 2020 में अभी तक सिर्फ 25-30 आतंकियों ने घुसपैठ कर पाए हैं.

  1. घुसपैठ को तैयार 300 से अधिक आतंकी : BSF
  2. पिछले साल घुसपैठ कर पाए थे 140 आतंकवादी
  3. 2020 में तेजी से हुआ आतंकवादियों का सफाया 

साल 2020 में इतनी कामयाबी
पवार का कहना है कि आतंकी हर सीजन में एलओसी (LoC) पर घुसपैठ की फिराक में रहते हैं. लेकिन इस साल हमने ऐसा नहीं होने दिया. इस साल घुसपैठ की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि इस साल अब तक केवल 24 से 25 आतंकवादी ही नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस पाए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 135 से 140 के बीच थी.

ये भी पढ़ें-जेल में बंद अर्नब गोस्वामी से नहीं मिल पा रहा परिवार, राज्य के गृह मंत्री ने बताई ये वजह

चार घंटे तक चली फायरिंग 
बीएसएफ अधिकारी ने कहा, रात 1 बजे, हमारे जवानों ने माछिल सेक्टर में आतंकवादियों की संदिग्ध घुसपैठ को देखा. उसी दौरान बीएसएफ कांस्टेबल सुदीप कुमार और अब्दुल ने आतंकियों को चुनौती दी. तब आतंकी ने सुदीप पर लगातार फायरिंग की जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ सुबह 4:30 बजे तक चली.

शहादत को सलाम
सुबह तक चली गोलीबारी में बीएसएफ के गंभीर रुप से जख्मी कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया. ऑपरेशन में सेना का एक और बीएसएफ के 4 जवान शहीद हुए हैं. सेना अधिकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से एक AK राइफल और दो थैले बरामद हुए हैं. वहीं घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों की पड़ताल का अभियान लगातार चल रहा है. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news