UP Police Headquarter: सुबह-सुबह सपा नेताओं के साथ पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे अखिलेश यादव, बताया अंदर का हाल
Advertisement
trendingNow11519167

UP Police Headquarter: सुबह-सुबह सपा नेताओं के साथ पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे अखिलेश यादव, बताया अंदर का हाल

Samajwadi Party News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों का मुद्दा उठाने पार्टी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ में पुलिस मुख्यालय पहुंचे.

अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे.

Akhilesh Yadav's Statement: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज (8 जनवरी को) सुबह-सुबह लखनऊ (Lucknow) में पुलिस हेडक्वार्टर (Police Headquarter) पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ कई सपा नेता भी मौजूद रहे. लखनऊ में पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद समाजवादी पार्टी ने कहा कि वहां एक भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था.

पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय, लखनऊ पहुंचे. मुख्यालय में कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं.

सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमों का विरोध

बता दें कि सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमों के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे हैं. अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर विरोध जताया है. अखिलेश यादव सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय पहुंचे हैं.

अफसरों का इंतजार करते दिखे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय में सपा नेताओं के साथ बैठे अधिकारियों का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.

एक अन्य ट्वीट में समाजवादी पार्टी ने कहा कि सपा के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना, निंदनीय एवं शर्मनाक! सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस.

गौरतलब है कि लखनऊ पुलिस मुख्यालय में यूपी के डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठते हैं. लेकिन सपा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव जब वहां पहुंचे तो कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं था.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news