Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की मांग तेज, निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल को लिखा Email
Advertisement

Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की मांग तेज, निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल को लिखा Email

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी अपडेट यह है कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है.

Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की मांग तेज, निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल को लिखा Email

Floor Test in Maharashtra: महाराष्ट्र में बड़ा सियासी अपडेट यह है कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान फडणवीस से राज्यपाल को बताया कि मौजूदा सरकार बहुमत खो चुकी है. 

फ्लोर टेस्ट की मांग

मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने महाराष्ट्र सरकार को एक पत्र दिया है और उनसे कहा है कि शिवसेना के 39 विधायक कह रहे हैं कि वे राकांपा (NCP), कांग्रेस सरकार के साथ नहीं रहना चाहते हैं; यह दर्शाता है कि MVA सरकार बहुमत खो चुकी है. हमने सरकार से अनुरोध किया है कि वह सीएम को तुरंत फ्लोर टेस्ट के जरिए बहुमत साबित करने का निर्देश दे.

विधायकों ने लिखा Email

साथ ही आठ निर्दलीय विधायकों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पंजीकृत ईमेल पते पर एक ईमेल भेजकर तत्काल शक्ति परीक्षण की मांग की है. राज्यपाल के साथ बैठक में एलओपी देवेंद्र फडणवीस मांग पर आगे कार्रवाई करेंगे.

नड्डा से मिलने दिल्ली आए फडणवीस

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज दिल्ली आकर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी. नड्डा से मुलाकात के बाद वो सीधे मुंबई गए थे और जाकर राज्यपाल कोश्यारी से मिले. यह मुलाकात राजभवन में हुई.

यह भी पढ़ें: उदयपुर दर्जी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, वीडियो में दिख रहे दोनों हत्यारे गिरफ्तार

LIVE TV

Trending news