Amit Shah Bengal Visit Live Updates: गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने रवींद्र भवन में गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की. अमित शाह विश्व भारती विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. गृह मंत्री अब बाउल गायक के घर पर पहुंच चुके हैं.
Trending Photos
बीरभूम: गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे (Amit Shah Bengal Visit) के दूसरे दिन बीरभूम पहुंचे. गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने बीरभूम के शांति निकेतन में जाकर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद गृह मंत्री विश्व भारती विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
अमित शाह (Amit Shah) अब बाउल गायक बासुदेव दास के घर पहुंच चुके हैं. अमित शाह अभी वहां खाना खा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बाउल गायक का गाना भी सुना. इसके बाद गृह मंत्री (Home Minister) बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर एक रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
इससे पहले अमित शाह (Amit Shah) ने विश्व भारती विश्वविद्यालय के संगीत भवन में पहुंचकर कलाकारों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा. इस दौरान गृह मंत्री मंत्रमुग्ध नजर आए.
गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने शांति निकेतन में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को नमन किया. जान लें कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम में हुआ था. यहां के लोगों पर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के व्यक्तित्व का असर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- नेपाल में सियासी संकट! PM ओली ने की सदन भंग करने की सिफारिश, पार्टी में ही विरोध शुरू
गौरलतब है कि शनिवार को अमित शाह (Amit Shah) ने एक किसान के घर पर दोपहर का खाना खाया था. इस दौरान गृह मंत्री (Home Minister) के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीजेपी (BJP) अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य नेता थे. अमित शाह इससे पहले आदिवासियों के घर भी खाना खा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Sonia Gandhi की चिट्ठी से बढ़ सकता है महाराष्ट्र सरकार में टकराव, जानिए NCP ने क्या कहा?
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने बंगाल दौरे के पहले दिन ममता बनर्जी की सरकार (Mamata Banerjee Govt) पर जमकर हमला बोला था. पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे के पहले दिन गृह मंत्री ने पश्चिमी मिदनापुर की बड़ी रैली को संबोधित किया था.
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमला बोलते हुए कहा था कि जब तक चुनाव आएंगे तब तक ममता बनर्जी पार्टी में अकेली रह जाएंगी.