Trending Photos
नई दिल्ली: एक सर्वे के मुताबिक करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का खतरा है, जबकि छह साल से अधिक उम्र की देश की आबादी के दो तिहाई हिस्से में SARS-COV-2 एंटीबॉडी पाई गई है. सरकार ने कहा कि ICMR के चौथे राष्ट्रीय कोविड सीरो सर्वे (covid sero survey) के नतीजों से उम्मीद की किरण नजर आ रही है, लेकिन ढिलाई की कोई जगह नहीं है और कोविड से जुड़े नियमों का अनुपालन करना होगा.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालिया राष्ट्रीय सीरो सर्वे (covid sero survey) में दो तिहाई या छह वर्ष से अधिक आयु की भारत की 67.6 प्रतिशत आबादी में SARC-COV-2 एंटीबॉडी पाई गई है.
अधिकारी ने कहा कि एक तिहाई आबादी में यह एंटीबॉडी नहीं है, जिसका मतलब है कि करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है. सरकार के मुताबिक सर्वेक्षण में शामिल किये गये स्वास्थ्य कर्मियों में 85 प्रतिशत में SARS-COV-2 के खिलाफ एंटीबॉडी है और स्वास्थ्य कर्मियों में 10 प्रतिशत का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है.
सर्वे में 28,975 आम आदमी और 7,252 स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया गया था. चौथे दौर का सर्वे 21 राज्यों में 70 जिलों में किया गया, जहां पिछले तीन दौर का सर्वे भी किया गया था. सरकार ने Covid-19 से जुड़े नियमों का पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक समागम से दूर रहना चाहिए और अनावश्यक यात्राएं टालनी चाहिए. सरकार ने कहा, ‘पूरी तरह से टीकाकरण कराने के बाद ही यात्रा करनी चाहिए.’ ICMR ने यह सुझाव भी दिया कि प्राइमरी स्कूलों को पहले खोलना विवेकपूर्ण होगा क्योंकि बच्चे वायरस संक्रमण से कहीं बेहतर निपट सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अनोखा चलन: शादी से पहले इस 'अग्नि परीक्षा' से गुजरने को लड़कियां मजबूर!
ICMR ने कहा, ‘फैसला लेने के बाद और सभी कर्मचारियों का टीकारकण होने के बाद प्राथमिक विद्यालयों को पहले खोलना विवेकपूर्ण होगा.’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 125 दिन में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 30,093 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,11,74,322 हो गए. देश में 374 और लोगों की संक्रमण से मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 4,14,482 हो गई. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी कम होकर 4,06,130 हो गई है, जो पिछले 117 दिन में सबसे कम है.
LIVE TV