Atique Ahmed Murder: माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) की हत्या के बाद एक व्हाट्सऐप चैट सामने आया है, जिसमें वह एक बिल्डर को धमकी दे रहा है और पैसे की मांग कर रहा है.
Trending Photos
Atique Ahmed WhatsApp Chat: माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) की हत्या के बाद लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब अतीक का व्हाट्सऐप चैट सामने आया है, जिसमें वह एक बिल्डर को धमकी दे रहा है. चैट में अतीक कह रहा है कि समय बदलेगा और हम फिर देंखेंगे. पुलिस के शह पर ये सब हो रहा है. यह चैट 7 जनवरी 2023 का है, जो वायरल हो रहा है, लेकिन ZEE NEWS चैट की पुष्टि नहीं करता है. चैट में अतीक बिल्डर से पैसे वापस देने को कह रहा है और इसके लिए धमकी भरे लफ्जों का इस्तेमाल किया है.
अतीक अहमद का पूरा व्हाट्सऐप चैट
अतीक अहमद (Atique Ahmed) ने चैट में लिखा था, 'मुस्लिम साहब पूरे इलाहाबाद में बहुतों ने हमसे फायदा उठाया, लेकिन सबसे ज्यादा तुम्हारे घर ने उठाया. आज लोग हमारे खिलाफ एफआईआर लिखा रहे हैं और पुलिस के शह में काम कर रहे हैं. पुलिस ने शह देना बंद कर दिया...' चैट में अती ने आगे लिखा, 'आपको आखिरी बार समझा रहा हूं. बहुत जल्दी सारे हालात बदल रहे हैं. मैंने सब्र कर लिया है. मेरा कोई लड़का ना डॉक्टर बनेगा ना वकील बनेगा और सिर्फ हिसाब होना है. और इंशाअल्लाह बहुत जल्दी हिसाब शुरू कर दूंगा. जहां तक आपका घर है कोई जान मारने लायक नहीं है, लेकिन मैं एक वादा कर रहा हूं आपसे अच्छे, मुस्लिम और मुस्लिम का ससुर ये तीन लोग बीठ भर मार खाएंगे.'
चैट में अतीक अहमद (Atique Ahmed) ने आगे लिखा, 'मैं आपको आखिरी बार कह रहा हूं आप मेरे बेटे से ईडी-ईडी कर रहे हैं. इडी ने अभी आपका पैसा सीज तो किया नहीं. बेहतर ये है कि हमारे बेटे उमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है वो हमें इलेक्शन में जरूरत है. हमारी आपके कोई दुश्मनी नहीं तो नहीं आपके घर ने अपनी किसमत और अकल से कमाया, लेकिन हमारे जो पैसे हैं उसको तुरंत दे दें तो वो इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा और शायद आपके तरफ से ध्यान हट जाए. कम लफ्जों में ज्यादा समझ लो, मैं अभी मरने वाला नहीं हूं. इंशाअल्लाह, एक्सरसाइज करता हूं, दौड़ता हूं, बेहतर है हमसे आके मिल लो. अतीक अहमद. साबरमती जेल अहमदाबाद.'
अतीक और बिल्डर के बीच की चैट वायरल, अतीक-बिल्डर को दे रहा है धमकी#AtiqueAshrafMurderCase #AtiqueAhmed #Prayagraj | @Nidhijourno @rajurajjee2 pic.twitter.com/mtlTVTqi60
— Zee News (@ZeeNews) April 18, 2023
तीन लड़कों ने अतीक-अशरफ को उतारा मौत के घाट
बता दें कि अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) शनिवार को प्रयागराज में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अती और अशरफ पर उस समय गोलीबारी हुई, जब पुलिस दोनों का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल (Colvin Hospital) पहुंची थी. इस दौरान रिपोर्टर की भेष में पहुंचे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |