नूंह के बाद रोहतक में तनाव, मस्जिद पर फेंके पत्थर; पुलिस ने लिया ये एक्शन
Advertisement
trendingNow11811774

नूंह के बाद रोहतक में तनाव, मस्जिद पर फेंके पत्थर; पुलिस ने लिया ये एक्शन

Rohtak: अधिकारियों ने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मस्जिद के द्वार पर कथित रूप से पत्थर फेंके जाने की सूचना मिलने पर रोहतक की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचीं.घटना के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

नूंह के बाद रोहतक में तनाव, मस्जिद पर फेंके पत्थर; पुलिस ने लिया ये एक्शन

Attack On Mosque: हरियाणा के नूंह में साम्प्रदायिक घटनाओं का बवंडर अभी पूर्ण रूप से थमा नहीं कि रोहतक में एक मस्जिद परिसर में पत्थर फेंके जाने का मामला सामने आया है. बताया गया कि मस्जिद के द्वार पर कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से पत्थर फेंके जाने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोहतक के आनवाल में रात करीब साढ़े दस बजे पथराव की घटना हुई और मस्जिद के इमाम इकबाल ने मामला दर्ज कराया है.

असल में एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना रोहतक के आनवाल की है. अधिकारियों ने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मस्जिद के द्वार पर कथित रूप से पत्थर फेंके जाने की सूचना मिलने पर रोहतक की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि मस्जिद के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

रोहतक के कालानौर थाने के निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े 10 बजे अचानक पथराव हुआ. चार-पांच पत्थर मस्जिद के अंदर गिरे तो इमाम इकबाल वहां मौजूद बच्चों को लेकर अंदर चले गए और पुलिस को सूचना दी. फिर एएसपी मेधा भूषण खुद गांव में पुलिस बल के साथ पहुंच गईं और एक घंटे जांचकर इमाम के परिवार की सुरक्षा में पांच-छह पुलिसकर्मी तैनात कर दिए.

बता दें कि नूंह में पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा को रोकने के प्रयास को लेकर भड़की हिंसा में दो होमगार्ड जवानों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी और यह सांप्रदायिक हिंसा कई इलाकों में फैल गई थी. फिलहाल राज्य में नूंह और अन्य हिस्सों में सांप्रदायिक संघर्ष के बाद अब स्थिति सामान्य हो चली है. इस संघर्ष में छह लोगों की जान चली गई थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news