ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Scott Morrison ने पीएम Narendra Modi को दी बधाई, हिंदी में लिखा- होली की शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow1874541

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Scott Morrison ने पीएम Narendra Modi को दी बधाई, हिंदी में लिखा- होली की शुभकामनाएं

ऑस्ट्रेलिया के PM Scott Morrison ने पीएम Narendra Modi को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस साल भी महामारी का इस पर्व पर असर देखने को मिलेगा. लेकिन लोग अब भी अधिक विश्वास के साथ भविष्य को लेकर आशान्वित (Hopeful) हो सकते हैं.'

फोटो साभार: @ScottMorrisonMP

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने रविवार को अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को रंगों के त्योहार होली (Holi) की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए हिंदी में लिखा, ‘होली की शुभकामनाएं.’

PM मोदी को बताया अच्छा मित्र

मॉरिसन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपने हिंदू ऑस्ट्रेलियाई समुदाय, अच्छे मित्र नरेंद्र मोदी और इस त्योहार को मना रहे सभी लोगों को खुशहाल एवं रंगीन होली की शुभकामनाएं.' 

वीडियो पोस्ट में कही ये बात

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, और उसमें उल्लेख किया है कि पिछले साल इस त्योहार पर कोरोना वायरस महामारी का साया रहा. इस साल भी महामारी का इस पर्व पर असर देखने को मिलेगा. लेकिन लोग अब भी 'अधिक विश्वास के साथ भविष्य को लेकर आशान्वित हो सकते हैं.'

ये भी पढ़ें:- एक लड़की के घर बारात लेकर पहुंचे 6 दूल्हे, नजारा देख बारी-बारी पहुंचे थाने

'भारत बड़ा काम कर रहा है'

मॉरिसन ने कहा कि भारत टीके (Corona Vaccine) बनाने का बड़ा काम कर रहा है. ये टीके दुनिया के बड़े हिस्से को मदद पहुंचा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के चतुष्कोणीय संगठन (Quadrangular Organization) में भारत की बड़ी भूमिका का भी जिक्र किया और कहा- 'हम साथ मिलकर आगे का रास्ता तैयार करते रहेंगे. एकता की भावना से मैं आप सभी को होली की बधाई देता हूं.'

LIVE TV

Trending news