रैलियों और रोड शो पर जारी रहेगी पाबंदी? चुनाव आयोग आज बैठक कर लेगा फैसला
Advertisement
trendingNow11084409

रैलियों और रोड शो पर जारी रहेगी पाबंदी? चुनाव आयोग आज बैठक कर लेगा फैसला

पांच राज्यों में विधान सभा चुनावों को लेकर प्रत्यक्ष रैली पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा. चुनाव आयोग प्रतिबंधों की समीक्षा सोमवार को करेगा फिर इसपर नया फैसला लिया जा सकता है.

रैलियों और रोड शो पर जारी रहेगी पाबंदी? चुनाव आयोग आज बैठक कर लेगा फैसला

नई दिल्लीः चुनाव वाले पांच राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की बैठक सोमवार को होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि प्रत्यक्ष (फिजिकल) रैली पर प्रतिबंध जारी रखा जाए या नहीं.

  1. चुनाव रैलियों पर अभी जारी रहेगा प्रतिबंध
  2. चुनाव आयोग समीक्षा कर दे सकता है राहत
  3. सोमवार को चुनाव आयोग करेगा बैठक

चुनाव आयोग समीक्षा कर दे सकता है राहत

आयोग यह भी तय कर सकता है कि क्या राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष प्रचार कार्यक्रम आयोजित करने में नई राहत दी जा सकती है.

प्रत्यक्ष रैली और रोड शो पर है प्रतिबंध

कोविड​​​​-19 मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए, चुनाव आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के दौरान प्रत्यक्ष रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था.

घर-घर जाकर प्रचार के नियमों में छूट

गत 22 जनवरी को हुई पिछली बैठक के दौरान आयोग ने पांचों राज्यों में प्रत्यक्ष रैली और रोड शो पर जारी प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था, लेकिन जिन विधान सभा क्षेत्रों में पहले दो चरणों में मतदान होने हैं, वहां अधिकतम 500 लोगों की उपस्थिति में जनसभा करने की अनुमति दी थी, साथ ही घर-घर जाकर प्रचार के नियमों में छूट दी थी.

नियमित तौर पर स्थिति की समीक्षा

आयोग नियमित तौर पर स्थिति की समीक्षा कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोरोना वायरस का प्रसार भी न हो और राजनीतिक दलों को प्रतिबंधित प्रारूप में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार का मौका भी दिया जा सके.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news