Trending Photos
Tree Fell In Chandigarh Shcool: पंजाब (Punjab) के चंडीगढ़ (Chandigarh) में आज (शुक्रवार को) एक बड़ा हादसा हो गया है. सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल (Carmel Convent School) में एक विशालकाय पेड़ टूटकर गिर गया. बताया जा रहा है कि ये पेड़ 250 साल पुराना था. पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि 10 से 15 बच्चे घायल हुए हैं. बता दें कि इस हादसे में एक टीचर और एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है. इसके अलावा एक बच्चे की मौत हो गई है. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज अस्पताल में जारी है. बच्चों के घायल होने से उनके परिजन परेशान हैं.
विशालकाय पेड़ की चपेट में आए करीब 15 बच्चे
बताया जा रहा है कि कार्मल कान्वेंट स्कूल (Carmel Convent School) में गिरे पेड़ की ऊंचाई करीब 70 फीट थी. जब पेड़ गिरा तब उसकी चपेट में करीब 15 बच्चे आ गए. एक टीचर भी पास में खड़ी थी, वो भी पेड़ की चपेट में आ गई. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. इस 250 साल पुराने पेड़ के रख-रखाव की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन के पास थी.
सांसद किरण खेर ने घटना पर जताया दुख
इस घटना पर दुख जताते हुए चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने ट्वीट कर कहा, 'कार्मेल कान्वेंट स्कूल चंडीगढ़ में आज एक पेड़ के टूटकर गिरने का समाचार मिला. पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आए हैं. घायल छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया है. मैं प्रशासन के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क मे हूं. ईश्वर से कामना करती हूं कि घायल छात्राएं शीघ्र स्वस्थ हों.'
कार्मेल कान्वेंट स्कूल चंडीगढ़ में आज एक पेड़ के टूटकर गिरने का समाचार मिला। पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आए हैं। घायल छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया है। मैं प्रशासन के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क मे हूँ। ईश्वर से कामना करती हूं कि घायल छात्राएं शीघ्र स्वस्थ हों।
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) July 8, 2022
हादसे के बाद मचा हड़कंप
गौरतलब है कि पिछले 1 हफ्ते से चंडीगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो रही है. बताया जा रहा कि पेड़ अपने आप गिर गया. बच्चों के ऊपर पेड़ गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV