Bihar Corona Update: कोरोना संक्रमण के आए 144 नए मामले, 3 लोगों की मौत
Advertisement

Bihar Corona Update: कोरोना संक्रमण के आए 144 नए मामले, 3 लोगों की मौत

Bihar Corona News: राज्य में 16 जनवरी को कोरोना से बचाव का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. पहले ही दिन राज्य में 18,122 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया.

बिहार में कोविड-19 के 144 नए मामले सामने आए हैं.

पटना: बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण  के 144 नए मामले आए तथा संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में संक्रमण से अब तक 1460 लोगों की मौत हुई है तथा संक्रमण के 2,58,883 हो मामले आए हैं. बिहार में वर्तमान में 3509 मरीजों का उपचार चल रहा है.

राज्य में 16 जनवरी को कोरोना से बचाव का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. पहले ही दिन राज्य में 18,122 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया. इससे पहले सोमवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कहा है कि कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के दूसरे दिन आज राज्य में 298 केंद्रों पर 14,745 लोगों को टीका दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया की शाम 6 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 14,463 लोगों को कोविशिल्ड और 282 लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया. राज्य के 38 जिलों में चले टीकाकरण के महत्तम कार्य में आज 1490 स्वास्थ्यकर्मियों ने पूरे मनोयोग से अपनी सेवा दी. बिहार में शनिवार और सोमवार मिलाकर कुल 33,253 लोगों को प्रथम डोज का टीका दिया जा चुका है. इनमें 32,706 को कोविशिल्ड और 547 लोगों को कोवैक्सीन का टीका दिया गया है.

मंगल पांडेय ने बताया कि सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा. बता दें कि बिहार में लगभग 301 केंद्र बनाए गए थे जहां पर लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा था. पहले पहल फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है

(इनपुट-भाषा)