पाकुड में मिले कोविड के 15 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 71
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar730910

पाकुड में मिले कोविड के 15 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 71

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि, संबंधित व्यक्ति को कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंची और लिट्टीपाड़ा, एएनएम कोविड मैनेजमेंट सेंटर पाकुड़ में भर्ती कराया गया है.

15 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया है. उन्होंने बताया कि, संबंधित व्यक्ति को कोविड-19 (COVID-19) मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंची और लिट्टीपाड़ा, एएनएम कोविड मैनेजमेंट सेंटर पाकुड़ में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि, अब जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 71 हो गई है. बता दें कि, झारखंड में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को राज्य 733 नए कोविड के मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 24067 हो गई है. वहीं, 549 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है. अब तक राज्य में 15348 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 255 लोगों की मौत हो गई है.

झारखंड में फिलहाल एक्टिव केस 8464 हैं. रांची में 4633 में 2499, बोकारो में 636 में 433, हजारीबाग में 1084 में 722, धनबाद में 1777 में 1155, गिरिडीह में 1200 में 1023, सिमडेगा में 790 में 620, कोडरमा में 877 में 636, देवघर में 809 में 653, पलामू में 1141 में 726, गढ़वा में 780 में 586, गोड्डा में 644 में 585, जामताड़ा में 201 में 141, दुमका में 263 में 142, पूर्वी सिंहभूम में 3890 में 1955 लोग ठीक हुए हैं.

लातेहार में 566 में 345, लोहरदगा में 393 में 287, रामगढ़ में 792 कोरोना संक्रमित में 513, पश्चिमी सिंहभूम 732 में 547, गुमला में 537 में 348, सरायकेला में 622 में 311, चतरा में 477 में 356, पाकुड़ में 366 में 307, खूंटी में 440 में 220, साहेबगंज में 426 में 227 लोग ठीक हुए हैं.

राज्य में रांची जिले में भले ही संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक हो, लेकिन संक्रमितों की मौत के मामले में पूर्वी सिंहभूम सबसे आगे बना हुआ है. झारखंड सरकार द्वारा जारी बुलेटिन पर गौर करें तो राज्य के रांची जिले में जहां अब तक कुल 4633 मरीज सामने आए हैं, वहीं रांची में अब तक 41 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इधर, पूर्वी सिंहभूम में अब तक संक्रमितों संख्या 3890 है जबकि यहां 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.