बिहार के 16 जिले बाढ़ की चपेट में, 19 लोगों की हो चुकी है मौत
Advertisement

बिहार के 16 जिले बाढ़ की चपेट में, 19 लोगों की हो चुकी है मौत

सीतामढ़ी शिवहर सुपौल किशनगंज दरभंगा मुजफ्फरपुर गोपालगंज पूर्वी चंपारण पश्चिम चंपारण खगड़िया सारण समस्तीपुर सिवान मधुबनी मधेपुरा सहरसा में बाढ़ का पानी से तबाही मची है. 

 बिहार के 16 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के 16 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. सीतामढ़ी शिवहर सुपौल किशनगंज दरभंगा मुजफ्फरपुर गोपालगंज पूर्वी चंपारण पश्चिम चंपारण खगड़िया सारण समस्तीपुर सिवान मधुबनी मधेपुरा सहरसा में बाढ़ का पानी से तबाही मची है. 

बिहार के कुल 120 ब्लॉक के 1152 पंचायत के 6360424 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और अब तक 440560 लोग को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 17 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं और इन राहत शिविरों में 17916 लोग शरण लिए हुए हैं. 

कुल मिलाकर प्रशासन और लोगों  1365 समुदाय किचन चलाए जा रहे हैं. जिसमें 952488 लोग भोजन कर रहे हैं. बाढ़ से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है . दरभंगा में 7 मुजफ्फरपुर में 6, पश्चिम चंपारण 4, सिवान 2 लोगो की मौत हुई है. 20 जानवर भी बाढ़ के पानी में अपनी जान गवा चुके है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की 33 कंपनियां बचाव कार्य में जुटी हुई है.

वहीं, बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम ने सदर प्रखंड, स्कूलों, राहत कैंप, चिकित्सा व कोरोना से बचाव की व्यवस्था का भी  जायजा लिया.