समस्तीपुर: गहरे पानी में डूबने से 3 बच्चों की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar588165

समस्तीपुर: गहरे पानी में डूबने से 3 बच्चों की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

मामले की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष और अंचल अधिकारी मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

गहरे पानी में डूबने से 3 बच्चों की जान चली गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

संजीव, समस्तीपुर:  बिहार के समस्तीपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, दामोदरपुर गांव के पास सकरी चौर में मृतक सहित चार अन्य बच्चे बकरी चराने गए थे. उनमें से 3 बच्चे पास के गड्ढे में स्नान करने लगे और गहरे पानी में जाने से डूब गए.

इससे आसपास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

घटना की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मामले की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष और अंचल अधिकारी मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पहचान प्रिंस कुमार (10 साल), विकास कुमार (8 साल) और शिवम कुमार (11 साल) के रूप में हुई है.