मोतिहारी: कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 32 लोग किए गए चिह्नित, पूरा इलाका सील
Advertisement

मोतिहारी: कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 32 लोग किए गए चिह्नित, पूरा इलाका सील

कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में दवा दुकान छोड़कर, सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया है. 

मोतिहारी: कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 32 लोग किए गए चिह्नित, पूरा इलाका सील. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में चारों कोरोना संक्रिमत के संपर्क में आए 32 लोगों को चिह्नित किया गया है. मोतिहारी में केस मिलने के बाद सभी का सैंपल जांच के लिए लिया गया है.

उन सभी कोरोना संक्रमितों का जांच किया जा रहा है. मोतिहारी के बजरिया प्रखण्ड के जटवा और अरेराज को कोरोना प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों को चारों ओर से तकरीबन 3 Km तक के क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में दवा दुकान छोड़कर, सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया है. 

दरअसल, इस ग्रुप के जरिए सूचना देने के साथ जरूरी सामानों की आपूर्ति की जाएगी. प्रभावित क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से सतत निगरानी होगी. बाहर निकलने पर उनके ऊपर महामारी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.