सुपौल में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 38 लोग हुए फरार, वापस लाने में जुटी प्रशासन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar661424

सुपौल में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 38 लोग हुए फरार, वापस लाने में जुटी प्रशासन

इस तरह आइसोलेशन वार्ड से फरार हो रहे लोगों से जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. प्रशासन इलाके में घूम-घूम कर लोगों को वापस लाने में जुटी हुई है. 

सुपौल में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 38 लोग हुए फरार, वापस लाने में जुटी जिला प्रशासन. (फाइल फोटो)

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के बसबिट्टी मिडिल स्कूल में बने आइसोलेशन कैंप से 38 लोग फरार हो गए. आइसोलेशन वार्ड में कोरोना से बचाव के लिए रखे गए लोग फरार हो गए. जबकि 5 लोग ही उस वक्त तक कैंप में मौजूद रहे.

एक और मामला सुपौल जिले का है, जहां सुखपुर अनुसूचित जनजाति स्कूल कैंप से भी कई लोग फरार हो गए. कैंप में तैनात किए गएशिक्षक ने कहा कि वो ड्यूटी कर रहे थे, मगर लोग मौका पाते ही फरार हो गए. 

यही हाल कालीगंज मिडिल स्कूल में भी आइसोलेशन वार्ड में रखे गए लोगों का भी है जहां से मौका पाते ही कोरोना से बचाव के लिए कुछ लोग जो दूसरे राज्यों से बिहार लौटे हैं, उन्हें रखा गया था, वे फरार हो गए.

इस तरह आइसोलेशन वार्ड से फरार हो रहे लोगों से जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. प्रशासन इलाके में घूम-घूम कर लोगों को वापस लाने में जुटी हुई है. 

सदर एसडीओ कयूम अंसारी ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है. इसलिए जब उन्हें कोरोना से उनकी और उनके परिवारी की वजह से अलग रखा गया था तो वो वापस अपने घर जाने के लिए फरार हो गए.