सिमडेगा में जहरीली शराब ने ली 6 लोगों की जान, 7 की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar413849

सिमडेगा में जहरीली शराब ने ली 6 लोगों की जान, 7 की हालत गंभीर

झारखंड के सिमडेगा में जहरीली शराब हड़िया की वजह से कोहराम मच गया है. 

प्रशासन की मानें तो इस इलाके में जागरूकता का अभाव है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सिमडेगा: झारखंड के सिमडेगा में जहरीली हड़िया शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हैं. मृतकों में कुल 4 महिला और 2 पुरुष हैं. घटना सिमडेगा केरिया पंचायत के घाटतूरी गांव की है. यहां एक महिला की मरखी में गांव के कई लोग शामिल हुए और परंपरा के अनुसार घर में रखे हड़िया शराब का सेवन किया. 

इसके बाद कई लोगों की तबित खराब हो गई. इन्हें बीरू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां 6 लोगों की मृत्यु हो गई. इस मामले में सिमडेगा के डीसी जटा शंकर चौधरी, एसपी संजीव कुमार और एसडीओ जगबंधु महथा अस्पताल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. 

फिलहाल हड़िया का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही असल सच्चाई लोगों के सामने आएगी. प्रशासन की माने तो इस इलाके में जागरुकता का अभाव है. यहां जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है ताकि लोग जागरूक हो सकें. 

जिन लोगों की हालत अधिक गंभीर है उन्हें बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है.